Yeola Congress:येवला में कांग्रेस जिलाध्यक्ष (सोर्सः सोशल मीडिया)
Nashik Rural Politics: आगामी जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपनी रणनीति स्पष्ट कर दी है। कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष (दक्षिण विभाग) भारत टाकेकर ने कहा कि तालुका स्तर पर समान विचारधारा वाले दलों के साथ गठबंधन करना पार्टी की प्राथमिकता है। हालांकि, उन्होंने यह भी साफ किया कि यदि सम्मानजनक सीट बंटवारा नहीं होता है, तो कांग्रेस पार्टी अपने दम पर स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ेगी और जीत हासिल करेगी।
चुनावों की पृष्ठभूमि में तालुका कांग्रेस कमेटी की एक समीक्षा बैठक स्थानीय शासकीय विश्राम गृह में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए टाकेकर ने जिला परिषद के विभिन्न गटों (समूहों) और गणों की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने पदाधिकारियों को चुनाव प्रबंधन से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और इच्छुक उम्मीदवारों के साक्षात्कार भी लिए।
बैठक के दौरान शहर के जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता संदीप दारुंटे ने विधिवत कांग्रेस पार्टी में प्रवेश किया। जिलाध्यक्ष भारत टाकेकर ने उनका स्वागत किया। कार्यक्रम का प्रास्ताविक तालुका अध्यक्ष एडवोकेट समीर देशमुख ने प्रस्तुत किया।
ये भी पढ़े: BMC Elections के लिए महायुति का घोषणापत्र जारी, शिंदे-फडणवीस ने मुंबई और धारावी के लिए किया बड़ा वादा
इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रा. प्रकाश खले, निरीक्षक सचिन होलकर, वरिष्ठ नेता बालासाहेब मांजरे, सुरेश गोंधली, अरुण आहेर, एडवोकेट दिलीप कुलकर्णी, ऋषिकेश सोमासे, नाना शिंदे सहित तालुका और शहर के बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।