प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स: सोशल मीडिया )
Sant Nivruttinath Maharaj: त्र्यंबकेश्वर संत निवृत्तीनाथ महाराज यात्रा के पावन अवसर पर कल तड़के भक्तिमय वातावरण में शासकीय महापूजा संपन्न हुई। महाराष्ट्र के मंत्री दादा भुसे ने अपनी पत्नी अनीता भुसे के साथ समाधि मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की।
इस पारंपरिक अनुष्ठान में दिंडोरी तहसील के वारकरी दंपति गणपत गाडेकर और उनकी पत्नी को मुख्य पूजा में शामिल होने का विशेष सम्मान प्राप्त हुआ। पौष वारी के उपलक्ष्य में पूरा त्र्यंबकेश्वर परिसर ‘ज्ञानोबा तुकाराम’ और ‘निवृत्तीनाथ महाराज’ के जयघोष से गूंज उठा है।
महापूजा के समय प्रशासन और संस्थान के कई वरिष्ठ अधिकारी व पदाधिकारी उपस्थित थे। पुलिस उपाधीक्षक वासुदेव देसले, तहसीलदार गणेश जाधव, नगर परिषद के मुख्याधिकारी राहुल पाटिल और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पाटिल।
संस्थान के अध्यक्ष एड। सोमनाथ घोटेकर, सचिव श्रीपाद कुलकर्णी और संत मुक्ताबाई संस्थान के अध्यक्ष एड. रवींद्र पाटिल। त्र्यंबकेश्वर की नगराध्यक्षा त्रिवेणी -तुंगार और संत तुकाराम महाराज के वंशज माणिक महाराज मोरे।
दादा भुसे ने अपने संबोधन में कहा कि वारकरी संप्रदाय समाज में प्रबोधन और नैतिकता का सबसे बड़ा स्तंभ है। उन्होंने राज्य किसानों, श्रमिकों और आम नागरिकों के जीवन में सुख-शांति और समृद्धि की कामना की। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं के कड़े इंतजाम किए हैं।
पूजा के पश्चात मंत्री दादा भुसे ने बड़ा आश्वासन देते हुए कहा कि त्र्यंबकेश्वर क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने घोषणा की कि उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अध्यक्षता में जल्द ही एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई जाएगी। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य तीर्थक्षेत्र की बुनियादी सुविधाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाना और वारकरियों की सुविधाओं में विस्तार करना होगा।
यह भी पढ़ें:-टाउन प्लानिंग विभाग में बड़ा फेरबदल, 16 अधिकारियों का तबादला; आयुक्त मनीषा खत्री की सख्त कार्रवाई
पौष वारी के चलते त्र्यंबकेश्वर में लाखों की संख्या में श्रद्धालु उमड़े हैं। नगराध्यक्षा श्रीमती तुंगार, माधवदास राठी और भूषण अडसरे ने भी इस अवसर पर अपने विचार साझा किए। वारी के कारण पूरे शहर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है और यातायात को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है।