शिंदे गुट के नेता यूबीटी में शामिल (सौजन्य-नवभारत)
Nashik Municipal Election: आगामी महानगरपालिका चुनावों के मद्देनजर नासिक में राजनीतिक हलचलें तेज हो गई हैं। विहितगांव क्षेत्र के वार्ड नंबर 22 से शिंदे गुट की नेता वैशाली दानी और प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता संजीवनी हांडोरे ने अपने समर्थकों के साथ शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पार्टी का दामन थाम लिया है।
शालिमार स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित इस प्रवेश समारोह के दौरान दोनों महिला नेताओं ने भारी शक्ति प्रदर्शन किया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पार्टी के उपनेता दत्ता गायकवाड ने भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला बोला।
उन्होंने कहा, “शिवसेना की उंगली पकड़कर राज्य में अपनी जड़ें जमाने वाली भाजपा ने अब ‘फोड़ा-फोड़ी’ (दलबदल) की राजनीति शुरू कर दी है। इसी आधार पर उन्होंने पिछले चुनावों में सीटें जीतीं, लेकिन इस बार नासिक सहित राज्य की सभी महानगरपालिकाओं पर शिवसेना (UBT) का भगवा लहराकर रहेगा।”
गठबंधन के सवाल पर उन्होंने स्पष्ट किया कि महाविकास अघाड़ी के मित्रों के साथ चुनाव लड़ने का निर्णय पार्टी आलाकमान लेगा, लेकिन कार्यकर्ता उसकी प्रतीक्षा किए बिना अभी से प्रत्येक वार्ड में चुनावी तैयारियों में जुट जाएं। पूर्व विधायक वसंत गीते ने भाजपा को चेतावनी देते हुए कहा कि महानगरपालिका चुनाव में अब मतदाता जागरूक हो चुका है।
यह भी पढ़ें – Mumbai: उधर एक हुए उद्धव-राज…इधर कांग्रेस ने कर लिया नया गठबंधन, BMC चुनाव से पहले नई सियासी चाल
उन्होंने आगाह किया कि यदि भाजपा ने चुनावों में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करने की कोशिश की, तो उन्हें कड़ा सबक सिखाया जाएगा। वहीं, जिला प्रमुख डी.जी. सूर्यवंशी ने दावा किया कि भाजपा चाहे कितने ही दांव-पेंच आज़मा ले, नासिक नगर निगम की सत्ता में शिवसेना (UBT) की ही वापसी होगी। इस कार्यक्रम में प्रशांत आरिंगले, बालासाहेब भालेराव, वंदना बागुल, मुन्ना शेख, लविन जोसेफ और अस्लाम खान सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित थे। मंच पर केशव पोरजे, योगेश गाडेकर, सुनील जाधव और राजू मोरे जैसे प्रमुख नेता भी मौजूद रहे।