निकाय चुनाव में BJP ने झोंकी ताकत, प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र चव्हाण ने नाशिक में किया प्रचार
Nashik News: सटाणा नगर परिषद चुनाव के लिए कुछ ही दिन शेष रहते हुए, शहर में प्रचार ने ज़ोर पकड़ लिया है. सभी उम्मीदवार नुक्कड़ सभाओं, रैलियों, पदयात्राओं और घर-घर संपर्क के माध्यम से अपने प्रचार में जुटे हुए हैं. इसी क्रम में भाजपा की ओर से नगराध्यक्ष पद की उम्मीदवार योगिता सुनील मोरे और 22 अन्य उम्मीदवारों के समर्थन में एक विशाल प्रचार सभा का आयोजन किया गया.
इस सभा में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र चव्हाण प्रमुख रूप से उपस्थित रहे. पाठक मैदान पर आयोजित इस सभा को संबोधित करते हुए चव्हाण ने कहा कि शहर में पानी, सड़कें, बिजली आपूर्ति और बायपास सहित कई मूलभूत कार्य अभी भी अपूर्ण हैं. उन्होंने ज़ोर दिया कि केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार सत्ता में है, और यदि नगर परिषद में भी भाजपा की सत्ता आती है, तो सटाणा के सभी मूलभूत प्रश्नों को हल करने के साथ-साथ बायपास की समस्या का भी तत्काल समाधान किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- NIT का सांस्कृतिक संकुल जल्द होगा ध्वस्त, 13 मंजिला ट्विन टावर बनने को तैयार
इस अवसर पर, निर्विरोध चुने गए नगरसेवकों नितिन सोनवणे और संगीता सोनवणे का सम्मान चव्हाण के हाथों किया गया. कार्यक्रम में पूर्व सांसद डॉ. सुभाष भामरे, विधायक दिलीप बोरसे, जिलाध्यक्ष नीलेश कचवे, पूर्व नगराध्यक्ष सुनील मोरे और डॉ. प्रतापराव दिघावकर ने भी अपने विचार व्यक्त किए. मंच पर डॉ. विलास बच्छाव, विजय वाघ, शिवाजी रौंदल, दादा जाधव, साथ ही नगराध्यक्ष पद की उम्मीदवार योगिता मोरे और नगरसेवक पद के सभी उम्मीदवार उपस्थित थे.