चने के बीज पर 50% सब्सिडी (pic credit; social media)
50 Percent Subsidy on Gram Seeds: नासिक जिला परिषद ने रबी सीजन में किसानों के लिए बड़ी राहत की घोषणा की है। चने की बुवाई करने वाले किसानों को 50 प्रतिशत सब्सिडी पर बीज उपलब्ध कराए जाएंगे। यह योजना सेस फंड योजना 2025-26 के तहत लागू की गई है।
जिला परिषद के कृषि विकास अधिकारी ने किसानों से अपील की है कि वे जल्द से जल्द आवेदन जमा करें, ताकि वे इस योजना का लाभ ले सकें। इस साल कुल 141.40 क्विंटल चने का बीज उपलब्ध कराया गया है। बीज वितरण की प्रक्रिया ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर होगी, ताकि ज्यादा से ज्यादा किसान इसका लाभ उठा सकें।
किसानों को बीज प्राप्त करने के लिए कुछ शर्तें पूरी करनी होंगी। आवेदन जमा करने वाले किसानों को निर्धारित प्रारूप में मांग आवेदन पत्र पंचायत समिति कार्यालय में जमा करना होगा। इसके साथ ही किसानों को अपने या अपने परिवार के नाम पर सात-बारा और आठ ‘अ’ (8A) के अपडेटेड भूमि रिकॉर्ड प्रस्तुत करने होंगे।
इस पहल का मकसद किसानों की आर्थिक मदद करना और रबी सीजन में चने की खेती को बढ़ावा देना है। अधिकारी ने बताया कि इस योजना से न सिर्फ किसानों को बीज पर भारी खर्च से राहत मिलेगी, बल्कि स्थानीय कृषि उत्पादन भी मजबूत होगा।
कृषि विकास अधिकारी ने कहा, “हम चाहते हैं कि सभी इच्छुक किसान जल्द से जल्द आवेदन करें। योजना सीमित मात्रा में बीज उपलब्ध कराने के कारण ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर ही लागू होगी।”
जिला परिषद की इस पहल से नाशिक के किसानों में खुशी है। कई किसान पहले ही अपने आवेदन तैयार कर रहे हैं। बीज वितरण के बाद किसानों की फसल में सुधार आने और उत्पादन बढ़ने की उम्मीद है।
इस योजना के माध्यम से नाशिक जिला परिषद किसानों की आर्थिक सुरक्षा और कृषि विकास दोनों पर ध्यान दे रही है। अधिकारी ने यह भी कहा कि किसी भी प्रकार की कठिनाई आने पर किसान सीधे कृषि विभाग कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।
कुल मिलाकर यह कदम न सिर्फ रबी सीजन के किसानों के लिए राहत लेकर आया है, बल्कि नाशिक में सस्टेनेबल और लाभकारी कृषि प्रथाओं को बढ़ावा देने में भी मदद करेगा।