
शिंदखेड़ा. अवैध गोवंश से भरा ट्रक शिंदखेड़ा पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में पीछा कर पकड़ा है. अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया.
शिंदखेड़ा पुलिस स्टेशन के थाना प्रभारी अधिकारी दुर्गेश तिवारी को मुखबिर से गोपनीय तरीके से सूचना मिली कि शिरपुर से शिंदखेड़ा की ओर एक ट्रक क्रमांक एमएच 04 डीएस 6993 में अवैध गोवंश कत्ल के इरादे से तस्करी की जा रही है.
नाकेबंदी कर ट्रक को पकड़ा
पीआई ने तुरंत यह खबर पीएसआई सुशांत वलवी को दी. वलवी ने अपने पुलिस साथियों को लेकर वरपाडा चौराहा पर नाकेबंदी कर शिरपुर से शिंदखेड़ा की ओर जाने वाला एक ट्रक देखकर उस पर रोशनी डाली, पर ट्रक चालक ने ट्रक न रोककर तेज गति से दोंडाईचा की ओर भगाया. पीएसआई सुशांत ने अपने पुलिस साथियों सहित सरकारी गाड़ी उस ट्रक के पीछे दौड़ाई. यह देख ट्रक चालक शिंदखेड़ा विरदेल रोड पर श्री जी पेट्रोल पंप के सामने ट्रक खड़ी कर फरार हो गया.
फिल्मी स्टाइल में किया पीछा
पीएसआई सुशांत ने अपने साथियों के साथ ट्रक के पीछे कुछ अंतर पर अपना सरकारी वाहन खड़ा कर उस ट्रक के पीछे ढकी तिरपाल को उठाकर ट्रक के अंदर देखने पर 12 मवेशी (16बछड़े एवं 2 गाय ) पाये गये. इन मवेशियों को तहसील के तामथरे गांव के मंगल गौशाला में जमा कर, ट्रक को शिंदखेड़ा पुलिस स्टेशन में जब्त करा दिया. अज्ञात चालक पर मामला दर्ज किया गया.
पीएसआई तिवारी के नेतृत्व में कार्रवाई
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक चिन्मय पंडित, अपर पुलिस अधीक्षक राजू भुजबल, शिरपुर उप विभागीय पुलिस अधिकारी अनिल माने,शिंदखेड़ा पीएसआई दुर्गेश तिवारी के मार्गदर्शन से पीएसआई सुशांत वलवी ने मोहन सूर्यवंशी, गोपाल माली, दीपक भिल, चालक विजय पाटील ने अंजाम दिया.






