पीएम स्वनिधि योजना (सौ. सोशल मीडिया )
Nashik News In Hindi: प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना (पीएम स्वनिधि), जो जून 2020 में शुरू हुई थी, उसे के द्रेय मंत्रिमंडल ने मार्च 2030 तक बढ़ाने की मंजूरी दे दी है।
नाशिक महानगरपालिका (मनपा) के माध्यम से अब तक 38,840 स्ट्रीट वेंडर इस योजना का लाभ उठा चुके हैं। योजना को और प्रभावी बनाने के लिए इसके नियमों में कई महत्वपूर्ण संशोधन किए गए हैं, जो रेहड़ी-पटरी वालों को बड़ी राहत देंगे।
पहली किस्त के लिए ऋण राशि को 10,000 रुपये से बढ़ाकर 15,000 रुपये कर दिया गया है। दूसरी किस्त के लिए ऋण राशि को 20,000 रुपये से बढ़ाकर 25,000 रुपये कर दिया गया है। दूसरा ऋण चुकाने के बाद लाभार्थियों को तत्काल ऋण सुविधा के लिए यूपीआई-लिंक्ड RuPay क्रेडिट कार्ड दिया जाएगा।
डिजिटल लेनदेन पर 1,600 रुपये तक का कैशबैक खुदरा और थोक लेनदेन पर प्राप्त किया जा सकता है। इस पहल के – तहत, लाभार्थियों और उनके परिवारों को केंद्र सरकार को 8 विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा गया है।
ये भी पढ़ें :- Nashik ZP Election: 13 अक्टूबर को होगा आरक्षण फैसला, उम्मीदवारों की धड़कनें तेज
मनपा की उपायुक्त सुवर्णा दखने ने नाशिक के अधिक से अधिक रेहड़ी-पटरी वालों से इस संशोधित योजना का लाभ उठाने की अपील की है। रेहड़ी-पटरी वालों को पीएम स्वनिधि योजना के लिए ऋण आवेदन भरने हेतु अपने नजदीकी सीएससी (ग्राहक सेवा केंद्र) आपले सरकार केंद्र पर जाना चाहिए, जिन रेहड़ी-पटरी वालों को पहले भी लाभ मिल चुका है, वे नाशिक महानगरपालिका के संभागीय कार्यालय में स्थित NULM कक्ष में जाकर जानकारी भरें।