प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स: सोशल मीडिया)
Nashik Fraud News: नासिक जिले में धोखाधड़ी के दो गंभीर मामले सामने आए हैं। पहले मामले में बेरोजगार युवक को बैंक में लिपिक पद दिलाने का लालच देकर 15 लाख रुपये हड़प लिए गए, वहीं दूसरे मामले में 18 महीनों में निवेश दोगुना करने का झांसा देकर एक छात्रा से 4.29 लाख रुपये ठगे गए। दोनों मामलों में पुलिस ने आरोपियों पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नासिक जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक (एनडीसीसी बैंक) में स्थायी लिपिक पद दिलाने का भरोसा दिलाकर बेरोजगार युवक आशीष केशव बनकर से कुल 15 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है।
शिकायतकर्ता के अनुसार, वर्ष 2016 में तत्कालीन संचालक परवेज मोहम्मद यूसुफ कोकणी, डिविजनल ऑफिसर भास्कर शंकर बोराडे और पीए मोबिन सलीम मिर्ज़ा ने उसे बैंक में नौकरी दिलाने का भरोसा दिया था। इस दौरान यह रकम बैंक के प्रधान कार्यालय में आरोपी trio को सौंपी गई।
हालांकि वर्षों बीत जाने के बाद भी कोई नियुक्ति नहीं हुई। फरवरी 2025 में जब पीड़ित ने पैसे वापस मांगे तो कोकणी ने उसे एक फर्जी नियुक्ति पत्र दिखाकर बहलाने की कोशिश की। इसके बाद आरोपियों ने न केवल रिफंड से इनकार किया बल्कि गाली-गलौज और धमकी भी दी। पीड़ित की शिकायत पर मुंबई नाका पुलिस स्टेशन में तीनों संदिग्धों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।
दूसरे मामले में मालेगांव निवासी वैभव सुभाष निकम ने एक युवती को 18 महीनों में रकम दोगुनी लौटाने का प्रलोभन देकर 4 लाख 29 हजार रुपये ऐंठ लिए।
यह भी पढ़ें:- Nashik News: 30 सेकंड में मौत! घर जाने को निकले थे शमशान पहुंच गए, CCTV में कैद हुआ पूरा हादसा
पीड़ित युवती शहर के एक प्रतिष्ठित कॉलेज में पढ़ाई करती है। उसने 1 अप्रैल 2024 से 25 मई 2025 के बीच किस्तों में यह राशि निकम को सौंपी थी। तय अवधि समाप्त होने के बाद भी न तो मूलधन वापस किया गया और न ही किसी तरह का लाभ दिया गया। इसके बाद युवती ने गंगापुर पुलिस स्टेशन में आरोपी निकम के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है।
दोनों मामलों में पुलिस ने गंभीर धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आवश्यक साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और जल्द ही आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।