
प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स: सोशल मीडिया)
Navi Mumbai Cryptocurrency Fraud: नवी मुंबई में क्रिप्टोकरेंसी के नाम पर एक बड़ा धोखाधड़ी मामला सामने आया है। 29 वर्षीय एक व्यवसायी को डिजिटल करेंसी खरीदने का झांसा देकर चार लोगों ने 3.5 लाख रुपये की ठगी कर ली। पुलिस ने शनिवार को बताया कि यह पूरी वारदात योजनाबद्ध तरीके से तुर्भे एमआईडीसी क्षेत्र में की गई।
पुलिस के अनुसार, घटना बुधवार की है। चार आरोपियों में से विशाल और कबीर ने व्यवसायी से संपर्क किया और उसे क्रिप्टो टोकन बेचने का प्रस्ताव दिया। उन्होंने शिकायतकर्ता को तुर्भे एमआईडीसी में एक स्थान पर पहुंचने के लिए कहा, जहां सौदा तय होना था। व्यवसायी उनकी बातों में आकर निर्धारित समय पर कथित सौदे के लिए वहां पहुंच गया।
शिकायतकर्ता के वहां पहुंचते ही एक कार में बैठे दो अज्ञात व्यक्ति वहां आए। दोनों ने पुलिस की वर्दी पहन रखी थी, जिससे शिकायतकर्ता को वे वास्तविक पुलिसकर्मी लगे। उन्होंने उसे रोका और उसके पास मौजूद पैकेट की जांच करने की मांग की। पैकेट में 3.5 लाख रुपये थे, जिन्हें व्यवसायी क्रिप्टो टोकन खरीदने के लिए साथ लाया था।
यह भी पढ़ें:- 1 करोड़ महिलाओं पर लाडकी बहिन योजना से बाहर होने का खतरा! E-KYC बना बड़ा सिरदर्द
अधिकारियों ने बताया कि इन नकली पुलिसकर्मियों ने जबरन पैकेट की तलाशी ली और फिर कैश से भरा पैकेट छीनकर कार में बैठकर फरार हो गए। तभी तक व्यवसायी को समझ आ गया कि वह फर्जी क्रिप्टो डील के चंगुल में फंस चुका है। चारों आरोपी मौके से कुछ ही मिनटों में गायब हो गए।
पीड़ित ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 318(4), धारा 204 और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हुई हैं।






