नाशिक सिंहस्थ कुंभ (सौ. सोशल मीडिया )
Simhasta Kumbh In Nashik: आगामी नासिक-त्र्यंबकेश्वर कुंभमेले की तैयारियों के लिए आज पंडित पलुस्कर सभागृह (इंद्रकुंड, पंचवटी) में कुंभ मंथन का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मंत्री महाजन ने बताया कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आश्वासन दिया है कि कुंभमेले की तैयारियों के लिए धन की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि यह महोत्सव नासिक के भविष्य को नई दिशा देने वाला है, इसलिए सड़कें और पुल जैसे बुनियादी ढांचे टिकाऊ और दीर्घकालिक दृष्टिकोण से बनाए जाएंगे। अमृत स्नान की अवधि वर्षा ऋतु में होने के कारण, श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
मंत्री ने नागरिकों से अपील की कि समाज के सभी वर्ग इसमें सक्रिय रूप से सहयोग दें। प्राधिकरण के अध्यक्ष तथा विभागीय आयुक्त डॉ प्रवीण गेडाम ने कहा कि कुंभमेला केवल प्रशासन का नहीं, बल्कि सभी नागरिकों का उत्सव है। इसे सफल बनाने के लिए ‘घर घर कुंभ’ अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि कुंभमेले के अवसर पर बनने वाली सभी सुविधाएं स्थायी होंगी, जिससे नासिक को पर्यटन के क्षेत्र में बड़ा प्रोत्साहन मिलेगा। मनपा आयुक्त मनीषा खत्री ने निगम द्वारा चल रहे विभिन्न कार्यों की जानकारी दी।
कार्यक्रम में विधायक राहुल ढिकले, विधायक मंगेश चव्हाण, विशेष पुलिस महानिरीक्षक दत्तात्रय कराले, जिलाधिकारी जलज शर्मा, पुलिस अधीक्षक बालासाहेब पाटिल, कुंभमेला आयुक्त करिश्मा नायर, पुलिस किरणकुमार उपायुक्त चव्हाण समेत कई अधिकारी उपस्थित थे।
‘कुंभ मंथन’ का उद्देश्य आगामी महाकुंभ को सफल बनाने के लिए प्रशासन और नागरिकों के बीच सीधे संवाद स्थापित करना है। यह एक ऐसा मंच है जहां सरकारी अधिकारी योजनाओं की जानकारी देते हैं और नागरिक बिना किसी संकोच के अपने सुझाव और समस्याएं रख सकते हैं। इसका लक्ष्य कुंभ मेले को केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि जनभागीदारी से सफल होने वाला एक जन-उत्सव बनाना है।
ये भी पढ़ें :- Sambhaji Nagar: 16 लाख से भरा SBI ATM उड़ा ले गई गैंग – पुलिस ने 5 दिन में खोला राज