छत्रपति संभाजी नगर (सौ. सोशल मीडिया )
Chhatrapati Sambhaji Nagar News In Hindi: बीते 11 सितंबर को जिले के खुलदाबाद थाना क्षेत्र के एलोरा गुफा के बाहर स्थित एसबीआई की एटीएम मशीन चुराकर ले जाने की घटना उजागर हुई थी।
इस घटना के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में लगे एटीएम की सुरक्षा पर कई सवाल उठने लगे थे। घटना के चंद दिनों बाद ही जिले की क्राईम ब्रांच पुलिस ने एसपी डॉ विनय कुमार राठोड के मार्गदर्शन में एटीएम चोरी मामले की जांच कर एटीएम लूटने वाले टोली का पर्दाफाश करने में कामयाबी हासिल की।
पुलिस ने मुखिया सतबीर सिंह हरबन सिंह को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। छत्रपति संभाजी नगर के एसपी डॉ। विनय कुमार राठोड ने बताया कि 11 सितंबर को एसीबीआई बैंक के बिजनेस चैनल मैनेजर विकास निकालजे ने खुलदाबाद थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि एलोरा में गुफा के निकट कैलाश होटल के सामने स्थित बैंक का एटीएम चोरों ने देर रात चुरा लिया। उस एटीएम में 16 लाख रुपए थे।
ये भी पढ़ें :- पुणेकरों के लिए खुशखबरी, 566 MLD तक बढ़ेगी सीवेज ट्रीटमेंट क्षमता, पानी होगा और भी साफ
मामले को गंभीरता को देखकर एसपी डॉ राठोड ने इस मामले की जांच ग्रामीण अपराध शाखा को सौंपी। इस मामले की जांच कर रहे पीआई विजयसिंह राजपूत को सूचना मिली कि एटीएम चुराने में सतबिर सिंह कलानी का हाथ है। एटीएम चुराने के लिए प्रमुख आरोपी के कई साथीदार थे। इसी जानकारी पर पुलिस ने छानबीन शुरु की तो जानकारी मिली की प्रमुख आरोपी सतबरसिंह पडेगांव के आजाद नगर निवासी जीवन वाघ के साथ खडा है। पुलिस ने प्रमुख आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया तब वहां अन्य कई उसके साथी दार थे। पुलिस को देखकर यह सभी आरोपी भागने लगे। पुलिस ने उन्हें उसी स्थान पर गिरफ्तार किया। पुलिस को सतबिर सिंह के अलावा एटीएम चुराने में उसके साथ दयासिंह गुलजार सिंह, जीवन विजय वाघ, युवराज उर्फ इल्लम को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने माना कि हम सबने 10 सितंबर की रात मिले, और एटीएम चुराने का प्लान किया। पुलिस ने उनसे एटीएम से चुराए हुए 4 लाख की राशि भी जब्त की।