(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Nashik Vadala Road Fight News: पुराने झगड़े की रंजिश में बदमाशों के एक समूह ने दो दोस्तों पर बेरहमी से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। यह चौंकाने वाली घटना नासिक के वडाला रोड इलाके में गुरुवार, 6 नवंबर की शाम को घटी। पुलिस ने इस मामले में चार संदिग्धों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मुंबईनाका पुलिस स्टेशन से मिली जानकारी के अनुसार, रजी साजिद शेख (21) ने शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के मुताबिक, रजी अपने दोस्त मोईन रारिख खान (19) के साथ पल्सर मोटरसाइकिल धोने के लिए वडाला गांव चौफुली स्थित डी.डी. कार वॉशिंग सेंटर पर गया था।
उसी दौरान खोडेनगर निवासी चार संदिग्ध मोईज जावेद शेख, ज़िया फारूखी, मुजाहिद फारूखी और आदिब शेख मौके पर पहुंचे और 8 दिन पहले हुए विवाद को लेकर दोनों दोस्तों को घेर लिया। गाली-गलौज करते हुए समूह ने दोनों पर लात-घूंसे और मुक्कों से हमला किया।
हमले के दौरान एक युवक की नाक पर जोरदार मुक्का मारा गया, जिससे उसकी हड्डी टूट गई, जबकि दूसरे युवक की छाती पर धारदार हथियार से वार किया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव कर दोनों को अस्पताल पहुंचाया।
यह भी पढ़ें:- ‘अजित पवार ने दी थी सरकार छोड़ने की धमकी’, अंबादास दावने का बड़ा दावा, कहा- पार्थ पवार को फडणवीस…
पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ हमला, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। इस घटना की जांच हवलदार म्हैसधुणे कर रहे हैं।
पुलिस ने बताया कि यह हमला पुराने विवाद के बदले में सुनियोजित तरीके से किया गया है। इस वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है, वहीं आरोपी फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।