प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स: सोशल मीडिया)
Nashik Accident News: नासिक शहर में सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को अलग-अलग हादसों में दो महिलाओं की मौत हो गई, जिससे शहर में शोक का माहौल है। इन हादसों में एक महिला बाइक पर सवार थी, जबकि दूसरी महिला सड़क किनारे पैदल जा रही थी। दोनों मामलों में गंगापुर और म्हसरूल पुलिस थानों में प्रकरण दर्ज किए गए हैं।
पहला हादसा गंगापुर रोड क्षेत्र में हुआ। पुलिस के अनुसार, रेश्मा लीलाधर बेंद्रे (47) निवासी शिल्पा आनंदवन अपार्टमेंट, मोतीवाला कॉलेज के पास, अपने पति के साथ बाइक से सिटी सेंटर मॉल की ओर जा रही थीं। जब वे ठक्कर डोम परिसर के पास पहुँचीं, तभी एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक (MH 15 AX 5815) को जोरदार टक्कर मारी।
इस दुर्घटना में रेश्मा बेंद्रे गंभीर रूप से घायल हुईं और उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। हादसे के बाद आरोपी वाहन चालक फरार हो गया। इस घटना की शिकायत शिरीष पांडे द्वारा गंगापुर रोड पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई है। पुलिस ने अज्ञात चारपहिया वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है और हवलदार पगार मामले की जांच कर रहे हैं।
दूसरा हादसा म्हसरूल गांव के श्मशानभूमि क्षेत्र में हुआ। पुलिस के अनुसार, हीराबाई विश्वनाथ गवली नामक महिला सड़क किनारे पैदल जा रही थीं, तभी एक तेज रफ्तार कार (MH 15 GL 7031) ने उन्हें टक्कर मार दी। यह कार म्हसरूल से आडगांव की दिशा में जा रही थी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि हीराबाई गवली की मौके पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ें:- कौन होगा गोपीनाथ मुंडे का उत्तराधिकारी? धनंजय और पंकजा में छिड़ी जंग! करुणा के बयान से आया भूचाल
इस मामले में हवलदार राजेश जगताप की शिकायत पर पंकज राजेंद्र पाटिल (निवासी – समर्थ संदेश सोसायटी, गुलमोहर नगर, दिंडोरी रोड) के खिलाफ म्हसरूल पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। जांच का कार्य उपनिरीक्षक मंद्रुपकर संभाल रहे हैं।
शहर में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं को लेकर नागरिकों में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि ट्रैफिक पुलिस को रात के समय गश्त बढ़ानी चाहिए और तेज रफ्तार वाहनों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए ताकि ऐसे हादसे दोबारा न हों।