प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स: सोशल मीडिया )
Nashik Trimbakeshwar: नासिक और त्र्यंबकेश्वर में आयोजित होने वाले सिंहस्थ कुंभ मेले के लिए प्रशासन ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। इन विकास कार्यों में पारदर्शिता और मजबूती सुनिश्चित करने के लिए कुंभ मेला प्राधिकरण के अध्यक्ष तथा विभागीय आयुक्त डॉ. प्रवीण गेडाम ने खुद मोर्चा संभाल लिया है।
उन्होंने कार्यस्थलों का प्रत्यक्ष निरीक्षण कर अधिकारियों को स्पष्ट संदेश दिया कि निर्माण कार्य में लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वाडीवहे क्षेत्र के बेलगांव कुर्हे-नांदुरवैद्य मार्ग पर डॉ. गेडाम ने निर्माण में प्रयुक्त हो रही खड़ी, मुरुम और अन्य सामग्री की स्वयं जांच की।
उन्होंने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों की उपस्थिति में ‘मटेरियल टेस्टिंग वैन’ के जरिए सामग्री का परीक्षण कराया और इसकी रिपोर्ट तुरंत प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। हर चरण के काम की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी करने के आदेश दिए गए हैं ताकि भविष्य में पारदर्शिता बनी रहे।
डॉ. प्रवीण गेडाम ने सख्त रुख अपनाते हुए ठेकेदारों और संबंधित इंजीनियरों को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि यदि पुल, घाट या सड़कों के निर्माण में नियमों का उल्लंघन पाया गया, तो केवल काम रोका ही नहीं जाएगा, बल्कि संबंधितों के विरुद्ध कठोर दंडात्मक और कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
कुंभ मेले के दौरान करोड़ों श्रद्धालुओं के आने की संभावना है, जिसे देखते हुए राज्य सरकार ने करोड़ों रुपये के विकास कार्यों को मंजूरी दी है। डॉ। गेडाम के अनुसार, श्रद्धालुओं की यात्रा सुगम बनाने के लिए सड़कों का निर्माण विश्वस्तरीय होना चाहिए।
यह भी पढ़ें:-नासिक मनपा चुनाव: वोटिंग डे पर उत्साह, शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रशासन अलर्ट
निरीक्षण के दौरान सार्वजनिक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता नवनाथ सोनवणे सहित अन्य तकनीकी सलाहकार उपस्थित थे।