धोखाधड़ी (pic credit; social media)
Nashik News: पुण्यभूमि त्र्यंबकेश्वर के समीप स्थित पिंपळद गांव में अंधश्रद्धा फैलाकर ठगी का गंभीर मामला सामने आया है। पूजा करके घर में धनवर्षा होगी, ऐसा झांसा दिखाकर आरोपियों ने एक लाख रुपये ऐंठे और मौके से फरार हो गए। इस घटना से पूरे तालुका में खलबली मच गई है। वादी दत्ता रमेश चकोर (अशोक नगर, सातपुर; व्यवसाय: सब्जी विक्रेता) ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने पिंपलद में उनके परिचित के घर पर पूजा सामग्री और साधनों की मांडणी कर धनवर्षा का वीडियो दिखाया। इसके बाद आरोपियों ने पूजा के बहाने उनसे एक लाख रुपये लिए और फरार हो गए।
मुख्य आरोपी शिवाजी रामदास घुटे (निवासी पिंपलद) के साथ अन्य आरोपी विष्णू रामा पारधी (35, निवासी बोंबील टेक, आंबोली), उमेश काशिनाथ भुरभुडे (34), रोहन शिवाजी घुटे (निवासी पिंपलद) एक अज्ञात आरोपी (निवासी बेलगांव) है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विष्णू पारधी और उमेश भुरभुडे को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना 28 सितंबर को हुई थी और 29 सितंबर को पुलिस में शिकायत दर्ज की गई। उसी दिन आरोपियों की गिरफ्तारी भी की गई।
यह भी पढ़ें- महिला व बाल सुरक्षा कानून पर मार्गदर्शन, आंगनवाड़ी विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
मामले की जांच त्र्यंबक पुलिस निरीक्षक कुलकर्णी के मार्गदर्शन में पो. उपनिरीक्षक विष्णू होले कर रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता और अंधश्रद्धा निर्मूलन कानून के तहत मामला दर्ज किया है।