प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स : सोशल मीडिया AI )
Indian Air Force: नासिक भारतीय वायु सेना द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से आगामी 22 और 23 जनवरी को नासिक के गंगापुर बांध परिसर में भव्य ‘सूर्यकिरण एयर शो’ का आयोजन किया जा रहा है। सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक होने वाले इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिलाधिकारी आयुष प्रसाद ने सभी विभागों को आपसी समन्वय और सूक्ष्म नियोजन के निर्देश दिए हैं। नाशिक के इतिहास में यह अपनी तरह का पहला और सबसे बड़ा हवाई प्रदर्शन होगा।
नासिक में पहली बार आयोजित हो रहे इस एयर शो की सफलता के लिए प्रशासनिक मशीनरी पूरी तरह सक्रिय हो गई है। जिलाधिकारी ने जिला कलेक्ट्रेट के मध्यवर्ती सभागार में सभी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक में जिला परिषद के सीईओ ओमकार पवार, अपर जिलाधिकारी हेमांगी पाटिल और सहायक जिलाधिकारी अर्पिता ठुबे सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम की सुरक्षा और भव्यता को देखते हुए हर छोटी-बड़ी व्यवस्था का रोडमैप तैयार किया गया है।
जिलाधिकारी आयुष प्रसाद ने कहा कि जिले में इस तरह का यह पहला बड़ा आयोजन है, जिसमें भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। इसके मद्देनजर उन्होंने शो स्थल पर पेयजल, स्वच्छता और बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। पार्किंग स्थल पर सुरक्षा रक्षकों की नियुक्ति, जमीन का समतलीकरण और दर्शकों के लिए सुव्यवस्थित बैठने की व्यवस्था प्राथमिकता पर की जा रही है।
निवासी उपजिलाधिकारी रोहितकुमार राजपूत ने बताया कि कार्यक्रम स्थल की ओर जाने वाली सड़कों की मरम्मत का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया गया है। इसके साथ ही विशिष्ट अतिथियों और आम नागरिकों के लिए अलग-अलग बैठक व्यवस्था, आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता और भीड़ प्रबंधन (क्राउड मैनेजमेंट) के लिए विस्तृत रूपरेखा तैयार की गई है।
यह भी पढ़ें:-नासिक मनपा चुनाव : 13 जनवरी शाम 5.30 बजे थमेगा शोर, नासिक में प्रचार का आखिरी दिन
पर्यटकों की सुविधा के लिए सड़कों पर दिशा-सूचक बोर्ड भी लगाए जाएंगे, गंगापुर बांध का शांत किनारा और आसमान में वायु सेना के लड़ाकू विमानों की गर्जना नासिकवासियों के लिए एक यादगार अनुभव होगा। प्रशासन ने अपील की है कि नागरिक अनुशासन का पालन करते हुए इस भव्य शो का आनंद उठाएं।