हाईवे पर मोबाइल झपटने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़, एक आरोपी गिरफ्तार
Nashik News: नाशिक ग्रामीण स्थानीय अपराध शाखा ने हाईवे पर मोबाइल फोन छीनने वाले अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से दो मोबाइल फोन जब्त किए हैं, जिनकी कीमत लगभग 23 हजार रुपये बताई गई है।
हाल के दिनों में कम यातायात वाले हाईवे और सड़कों पर पैदल यात्रियों और दोपहिया चालकों को निशाना बनाकर लूटपाट की घटनाएं बढ़ गई थीं। चोर अक्सर वाहनों को टक्कर मारकर ध्यान भटकाते और फिर मोबाइल, पर्स या अन्य कीमती सामान झपट लेते थे। इसी तरह की एक घटना वाडनेर भैरव क्षेत्र में हुई थी। यहां एक दुपहिया सवार अपनी पत्नी के साथ मालेगांव जा रहा था, तभी मुंबई-आगरा हाईवे पर वडाली भोई के पास बाइक सवार चोरों ने महिला के हाथ से पर्स झपट लिया। इस संबंध में वाडनेर भैरव पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई थी।
स्थानीय पुलिस और गुन्हे शाखा ने समानांतर जांच शुरू की। निरीक्षक रवींद्र मागर और उनकी टीम को तकनीकी जानकारी और चश्मदीदों से पता चला कि आरोपी मध्यप्रदेश के धार जिले का रहने वाला है। इसके बाद पुलिस ने साजिद खान (निवासी – खेड़वा, धार, म.प्र.) को हिरासत में लिया। उसके दो साथी रिजवान खान (खेड़वा निवासी) और अबू खान (खालदा निवासी) अभी फरार हैं।
साजिद और उसके साथी धार जिले के कुख्यात खेड़वा गांव के निवासी हैं, जो अपराध के लिए बदनाम है। यह गिरोह नासिक जिले में 4-5 दिन के लिए आता और दोपहिया वाहन पर यात्रा कर रहे लोगों को निशाना बनाता। सबसे पहले वाहन को टक्कर मारकर ध्यान भटकाया जाता। फिर झटके से मोबाइल, पर्स, वॉलेट या अन्य कीमती सामान छीन लिया जाता।
यह भी पढ़ें- अजित पवार के बाद एकनाथ शिंदे ने भी किया ऐलान, शिवसेना के मंत्री भी किसानों को देंगे एक माह का वेतन
सामान बेचने के लिए वे या तो मौके पर ही किसी जरूरतमंद को कम दाम में बेच देते या फिर गांव लौटकर बेचते। नाशिक ग्रामीण पुलिस और स्थानीय गुन्हे शाखा ने खेड़वा गांव तक जाकर कार्रवाई की और इस गिरोह पर रोक लगाने में सफलता पाई।