सांकेतिक तस्वीर (Image- Social Media)
Nashik News: नासिक में वोडाफोन-आइडिया कंपनी के अधिकृत वितरकों ने तकनीकी हेराफेरी कर करीब 1 करोड़ 2 लाख 40 हजार रुपये का घोटाला किया है। यह मामला कंपनी के पुणे मुख्यालय द्वारा किए गए ऑडिट में उजागर हुआ है। कंपनी के कानूनी सलाहकार व प्रतिनिधि स्वप्निल अशोक लवटावार (40, निवासी उंदरी, पुणे) की शिकायत पर गंगापुर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।
आरोपियों के नाम दीप्ती सोनजे, संदीप सोनजे, दीपक मोटे और भूषण आहेर बताए गए हैं जो नाशिक में कंपनी के अधिकृत प्रतिनिधि और वितरक हैं। दीप्ती सोनजे गंगापुर रोड स्थित महात्मानगर में स्वामिराज एंटरप्राइजेस की संचालक हैं। सितंबर 2022 से दिसंबर 2022 के बीच कंपनी की ओर से वितरकों को दिए गए ई-टॉपअप डिस्ट्रिब्यूटर आईडी और लॉगिन पासवर्ड का दुरुपयोग किया गया।
आरोपियों ने बार-बार एप्लिकेशन सिस्टम में अनधिकृत बदलाव कर डिफॉल्ट प्रोफाइल को एमएनपी (मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी) में बदला। इसके चलते उन्हें तय कमीशन से अधिक राशि ई-टॉपअप बैलेंस के रूप में मिलती रही। इस तकनीकी छेड़छाड़ से आरोपियों ने नियमित कमीशन के अलावा अवैध रूप से अतिरिक्त लाभ उठाया और कंपनी को भारी आर्थिक नुकसान पहुंचाया।
कंपनी ने आरोपियों को कानूनी नोटिस भेजकर जवाब मांगा था, लेकिन कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिला। इसके बाद 23 सितंबर को औपचारिक शिकायत दर्ज कराई गई।
यह भी पढ़ें- अजित पवार के बाद एकनाथ शिंदे ने भी किया ऐलान, शिवसेना के मंत्री भी किसानों को देंगे एक माह का वेतन
कुल मिलाकर, इन चारों आरोपियों पर ₹1.02 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी का आरोप है।