Sanjay Raut Video Bomb:नासिक महानगरपालिका चुनाव (सोर्सः सोशल मीडिया)
Maharashtra Politics: नासिक महानगरपालिका चुनाव के नतीजे घोषित होने के बावजूद राजनीतिक हलचल थमने का नाम नहीं ले रही है। शिवसेना (ठाकरे गुट) के सांसद संजय राऊत द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक वीडियो से नासिक के राजनीतिक गलियारों में खलबली मच गई है और भाजपा मुश्किल में फंसती नजर आ रही है।
चुनाव जीत के जश्न के दौरान हुई कथित बातचीत का वीडियो सामने लाकर राऊत ने सीधे तौर पर भाजपा के कामकाज पर सवाल खड़े किए हैं। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो भाजपा कार्यालय का है और चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू होने से पहले का बताया जा रहा है। वीडियो में विधायक राहुल ढिकले और मंत्री गिरीश महाजन के बीच प्रभाग क्रमांक 30 (डी) के नतीजों को लेकर हुई बातचीत सुनी जा सकती है।
वीडियो सामने आते ही राजनीतिक माहौल गरमा गया है और भाजपा पर आरोपों की बौछार शुरू हो गई है। ठाकरे गुट का आरोप है कि इस वीडियो के माध्यम से भाजपा की कथित राजनीतिक चालें, वोटों की गणित और सत्ता के दुरुपयोग से जुड़े बयान उजागर हुए हैं। इसी को लेकर संजय राऊत ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कटाक्ष करते हुए लिखा “और यही हमें हिंदुत्व सिखाएंगे?”
(आणि हे आम्हाला हिंदुत्व शिकवणार) राहुल ढिकले- साने निवडून आला महंजे अवघड आहे
तुमची कृपा गिरीश महाजन: मुसलमानांना मुळे झाला *चिपड्या* बोला साहब आपको पॅनल नही निकाल के दिया तो मुझे जेल मे डाल देना काय महंतो/ अगर मैंने तुमको वोटिंग निकाल के नहीं दिया तो आमदार बाई भेटू देत नवती pic.twitter.com/0Dp0kzYryw — Sanjay Raut (@rautsanjay61) January 20, 2026
प्रभाग क्रमांक 30 (डी) में भाजपा उम्मीदवार अजिंक्य साने की जीत बेहद मामूली अंतर से हुई। शिवसेना शिंदे गुट के उम्मीदवार सागर देशमुख महज साढ़े तीन सौ वोटों से हार गए। वहीं, भाजपा से टिकट न मिलने पर पूर्व नगरसेवक सतीश सोनवणे ने राष्ट्रवादी कांग्रेस की ओर से चुनाव लड़ा, लेकिन उन्हें चार हजार से कुछ अधिक वोट ही मिल सके। इस मुकाबले में एमआईएम उम्मीदवार को करीब 4,500 वोट मिले, जिससे राजनीतिक समीकरण पूरी तरह बदल गया।
ये भी पढ़े: वर्सोवा के नए नगरसेवक एक्शन मोड में, विकास को मिलेगी रफ्तार, निर्वाचित नगरसेवक बदलेंगे वर्सोवा की तस्वीर
विपक्ष का आरोप है कि वोटों के बंटवारे का सीधा फायदा भाजपा को मिला और इसी मुद्दे को संजय राऊत ने इस वीडियो के जरिए उजागर किया है। इस ‘वीडियो बम’ के बाद नासिक की राजनीति में जबरदस्त हलचल मच गई है और भाजपा अब बचाव की मुद्रा में नजर आ रही है। अब देखना यह है कि भाजपा इस पूरे मामले पर क्या प्रतिक्रिया देती है या फिर एक बार फिर चुप्पी साध लेती है। पूरे राजनीतिक जगत की निगाहें इस पर टिकी हुई हैं।