प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स: सोशल मीडिया)
Nashik News: नाशिक शहर पुलिस इन दिनों ‘एक्शन मोड’ में आ गई है और शहर में गुंडई करने वाले ऑटो रिक्शा चालकों पर सख्त कार्रवाई का शिकंजा कस दिया है. पंचवटी, म्हसरूल और आडगांव पुलिस स्टेशन क्षेत्रों में पुलिस ने कुल 179 ऑटो रिक्शा चालकों की जाँच की, जिसमें से 38 से अधिक चालकों पर मामले दर्ज किए गए हैं.
ऑटो चालकों की गुंडई और हालिया घटनाशहर में ऑटो चालकों की बदतमीजी, छेड़छाड़ और मनमानी नाशिक निवासियों के लिए कोई नई बात नहीं है. हाल ही में, रविवार 19 अक्टूबर को रविवार कारंजा इलाके में एक ऑटो चालक ने दुपहिया वाहन से जा रही एक युवती पर हमला कर दिया था. पीड़िता ने जब अपनी बाइक को टक्कर मारने वाले ऑटो चालक से सवाल किया, तो उसने युवती को गाली दी और मारपीट की.
सरकारवाडा पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए संदिग्ध ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया था. आयुक्त के आदेश पर विशेष अभियानऑटो चालकों की बढ़ती गुंडई को देखते हुए पुलिस आयुक्त संदीप कर्णिक ने संबंधित पुलिस थानों को तत्काल कार्रवाई करने का आदेश दिया था. इन आदेशों के बाद, पंचवटी डिवीजन में पुलिस ने सोमवार (20 अक्टूबर) से कार्रवाई शुरू कर दी.
यह भी पढ़ें- धंगेकर जुझारू कार्यकर्ता, बीजेपी विरोधी नहीं…राज्यमंत्री मोहोल से विवाद पर शिंदे का बयान
पुलिस की इस कार्रवाई से पंचवटी विभाग के कुछ ऑटो चालकों के व्यवहार में सुधार देखने को मिला है, जबकि कुछ का रवैया ‘जैसा था, वैसा ही’ बना हुआ है. नागरिकों के बीच यह चर्चा चल रही है कि ऑटो चालकों पर हो रही इस कार्रवाई का शिकंजा और कसने की जरूरत है ताकि शहर में उनकी मनमानी पूरी तरह खत्म हो सके.