पंचायत समिति सभापति पदों का आरक्षण घोषित
Nashik News: जिले में पंचायत समिति सभापति पदों के आरक्षण का इंतजार कर रहे इच्छुकों की उत्सुकता सोमवार 29 सितंबर को समाप्त हुई। सुबह 11 बजे जिलाधिकारी कार्यालय के मध्यवर्ती सभागृह में यह आरक्षण घोषित किया गया। ग्रामविकास विभाग के आदेशानुसार यह प्रक्रिया संपन्न हुई। इसमें सामान्य (खुला) वर्ग के लिए 1 पद, सामान्य महिला के लिए 1 पद, नागरिक मागास प्रवर्ग के लिए 2 पद और नागरिक मागास प्रवर्ग महिला के लिए 2 पद आरक्षित किए गए हैं। साथ ही अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, मागासवर्ग (विमुक्त जाति व भटक्या जमाती सहित) और महिलाओं (सर्व प्रवर्ग) के लिए भी आरक्षित पदों का समावेश किया गया है।
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र में मुस्लिमों ने ‘मुहम्मद’ पर काटा बवाल, पुलिस ने लाठियों से मारकर खदेड़ा, देखें VIDEO