बागलान में बारिश का तांडव, 3 की मौत से इलाके में दहशत
Nashik News: बागलान तहसील में वापसी की बारिश ने जोरदार कहर बरपाया है। मोसम और काटवन क्षेत्रों में दीवार गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि खेतों में खड़ी फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गई हैं। कई घरों की छतें उड़ गईं और बिजली के खंभे गिरने से तालुका का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। शनिवार 27 सितंबर की शाम को तेज आंधी और मेघगर्जना के साथ भारी बारिश हुई। गोराणे गांव में निर्मलाबाई नामदेव सोनवणे (43) और देवचंद गोपाल सोनवणे (94) की दीवार गिरने से मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, मौजे टेंभे खालचे में कस्तुराबाई भिका अहिरे (65) की भी दीवार गिरने से मौत हो गई। तीनों शवों को नामपूर ग्रामीण अस्पताल भेजा गया।
टेंभे, आखतवाडे, गोराणे और मोराणे सहित कई गांवों में मक्का, सोयाबीन और अन्य खड़ी फसलों को भारी नुकसान हुआ। पोल्ट्री फार्म और मकानों की भी व्यापक क्षति हुई है। विधायक दिलीप बोरसे और तहसीलदार कैलास चावडे ने प्रभावित गांवों का दौरा किया और मृतकों के परिवारों से मुलाकात कर सांत्वना दी। उन्होंने आश्वासन दिया कि आवश्यक मदद दी जाएगी।
सिंचाई विभाग ने बांध क्षेत्र और नदी किनारे के गांवों को सतर्कता बरतने का इशारा दिया है। हरणबारी धरण से पहले 1643 क्यूसेक, फिर 2588 क्यूसेक और उसके बाद दोपहर तीन बजे तक 3128 क्यूसेक पानी मोसम नदी में छोड़ा गया। आगे भी बारिश जारी रही तो पानी की मात्रा और बढ़ने की संभावना है।
यह भी पढ़ें- ‘I Love Muhammad’ की रंगोली को लेकर अहिल्यानगर में बवाल, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, 30 लोग हिरासत में
तहसीलदार कैलास चावडे ने कहा कि फसलों और मकानों की क्षति तथा मृतकों का पंचनामा कर शासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी। आने वाले दिनों में और बारिश की संभावना है, इसलिए किसानों के नुकसान का भी आकलन किया जाएगा। उन्होंने अपील की कि नागरिक, विशेषकर बुजुर्ग और बच्चे, सावधानी बरतें और धैर्य रखें, प्रशासन उनके साथ है।