(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Nashik News: जिले की 11 नगर परिषदों के चुनाव में अपक्ष उम्मीदवारों को बुधवार को चुनाव चिन्ह वितरित किए गए. इसके बाद सभी उम्मीदवारों को मतपत्रिका का क्रमांक भी दे दिया गया. इसलिए अब प्रचार में तेजी आने वाली है. जिले में 11 प्रत्यक्ष नगराध्यक्ष पदों और 266 नगरसेवक पदों के लिए चुनाव हो रहा है. नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 21 थी. उसी दिन चिन्ह वितरण की अपेक्षा थी, परंतु इसबार चार दिन बाद यह प्रक्रिया की गई. अब प्रचार के लिए केवल चार दिन बचे हैं. इसलिए अपक्षों को अपना चिन्ह मतदाताओं तक पहुँचाने के लिए मेहनत करनी पड़ेगी. वहीं सभी उम्मीदवारों को अपना क्रमांक भी बताना पड़ेगा.
जिले के मनमाड, सिन्नर, येवला, पिंपळगांव बसवंत, ओझर, इगतपुरी, नांदगाव, भगूर, त्र्यंबकेश्वर, सटाणा और चांदवड में नगर परिषदों के चुनाव हो रहे हैं, जहाँ सभी राजनीतिक दल मैदान में उतर चुके हैं. महायुति के सहयोगी दल ही ज्यादातर स्थानों पर एक-दूसरे के खिलाफ खड़े हैं. महाविकास आघाड़ी की शिवसेना (ठाकरे गुट) ने सिन्नर, ओझर और मनमाड में उम्मीदवार उतारे हैं. जबकि कांग्रेस और राष्ट्रवादी (शरद पवार गुट) के उम्मीदवार अपेक्षाकृत कम हैं.
राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय पार्टियों के उम्मीदवार 21 नवंबर से ही अपने चिन्ह के साथ जोरदार प्रचार कर रहे हैं. लेकिन अपक्षों को चार दिन देर से चिन्ह मिलने के कारण अब उन्हें अतिरिक्त मेहनत करनी होगी. चिन्ह (प्रतीक) वितरण में सीटी, कप-बशी, ऑटोरिक्शा, रोड रोलर, छाता और पतंग जैसे प्रतीकों की मांग थी.
जिले में 11 नगराध्यक्ष पदों के लिए 61 उम्मीदवार मैदान में हैं. जबकि 266 नगरसेवक पदों के लिए 1028 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. इनमें से तीन शहरों में सीधी टक्कर, जबकि दो जगहों पर त्रिकोणी लड़त है. कुछ स्थानों पर 10 से 11 उम्मीदवार खड़े हैं. यही स्थिति कुछ हद तक नगरसेवक पदों के लिए भी है.
यह भी पढ़ें- वारदात: शराब पीने के बाद विवाद, जुवी नाले के पास 60 वर्षीय बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या
नगर परिषद चुनाव प्रचार में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की सभाएँ हो चुकी हैं. उपमुख्यमंत्री अजित पवार भी प्रचार सभा के लिए आने वाले हैं. ठाकरे गुट की ओर से सुषमा अंधारे की सभा आयोजित की गई है. पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और युवा नेता आदित्य ठाकरे भी प्रचार में आने की चर्चा है. इन नेताओं के साथ ही मंत्री व वरिष्ठ नेता भी प्रचार के लिए आ रहे हैं, जिससे चुनावी माहौल और गर्म होने वाला है.