प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स: AI)
Nashik Vote Buying Allegation: नासिक महानगरपालिका चुनाव (NMC Election 2026) के लिए 15 जनवरी को होने वाले मतदान से पहले सिडको (Cidco) इलाके में सियासी पारा चढ़ गया है। आरोप लग रहे हैं कि लोकतंत्र के इस उत्सव में ‘लक्ष्मी दर्शन’ का खेल शुरू हो चुका है, जहां उम्मीदवारों द्वारा मतों को खरीदने के लिए करोड़ों रुपये पानी की तरह बहाए जा रहे हैं।
सिडको के इन प्रभागों में ‘डील’ की चर्चा तेज नासिक के सिडको क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले प्रभाग क्रमांक 24, 25 और 29 इस वक्त सुर्खियों में हैं। स्थानीय सूत्रों और नागरिक चर्चाओं के अनुसार, इन क्षेत्रों में मतदाताओं को लुभाने के लिए गुपचुप तरीके से नकदी का वितरण शुरू हो गया है। ईमानदार मतदाताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं में इस स्थिति को लेकर भारी आक्रोश है, क्योंकि यह सीधे तौर पर निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया को चुनौती दे रहा है।
इलाके में चल रही चर्चाओं के अनुसार, इस बार वोटों की बोली काफी ऊंची लगी है। बताया जा रहा है कि एक मतदाता को 2000 रुपये से लेकर 4000 रुपये तक ऑफर किए जा रहे हैं। सिडको में पैनल सिस्टम के तहत चुनाव हो रहे हैं, जहां एक ही पैनल के चार उम्मीदवार मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं।
चर्चा है कि पैनल के चारों उम्मीदवार प्रति मतदाता 1000-1000 रुपए का योगदान दे रहे हैं। इस तरह एक ही परिवार के अगर 5 वोट हैं, तो उन्हें ₹20,000 तक की ‘फुली’ (नकद राशि) पहुंचाई जा रही है। यह लेनदेन सीधे न होकर स्थानीय एजेंटों और ‘खास’ कार्यकर्ताओं के माध्यम से सूचियों के आधार पर किया जा रहा है।
हैरान करने वाली बात यह है कि कुछ इलाकों में केवल व्यक्तिगत नहीं बल्कि ‘थोक डील’ की खबरें भी सामने आ रही हैं। आरोप है कि कुछ प्रभावशाली स्थानीय लोग या हाउसिंग सोसायटियों के स्वघोषित प्रतिनिधि उम्मीदवारों के साथ मिलकर पूरे ब्लॉक या ग्रुप के वोटों का सौदा कर रहे हैं। टोकन सिस्टम और कोडवर्ड्स का इस्तेमाल कर इस अवैध गतिविधि को अंजाम दिया जा रहा है ताकि प्रशासन की नजरों से बचा जा सके।
यह भी पढ़ें:- फडणवीस-शिंदे को फंसाने की साजिश रच रही थी उद्धव सरकार! पूर्व DGP रश्मि शुक्ला की रिपोर्ट में सनसनीखेज खुलासे
15 जनवरी को होने वाले मतदान के मद्देनजर नासिक पुलिस और चुनाव आयोग की टीमें नाकेबंदी और जांच कर रही हैं, लेकिन इसके बावजूद सिडको की गलियों में ‘पैसों का खेल’ जारी रहने की खबरों ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जागरूक नागरिकों का कहना है कि अगर समय रहते इस पर लगाम नहीं लगाई गई, तो धनबल के दम पर जनादेश को हाईजैक कर लिया जाएगा।
सिडको के जागरूक युवाओं ने सोशल मीडिया पर इस खरीद-फरोख्त के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है। लोगों का कहना है कि “आज जो उम्मीदवार पैसे बांट रहा है, वह कल जीतने के बाद भ्रष्टाचार के जरिए इसकी वसूली करेगा।” प्रभाग 24, 25 और 29 में बढ़ते तनाव को देखते हुए पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की जा रही है।