Strong Room Securit:नाशिक मनपा चुनाव (सोर्सः सोशल मीडिया)
Nashik Municipal Election: कड़ी प्रतिस्पर्धा वाली नगर निगम चुनाव प्रक्रिया के तहत आठ दिनों बाद मतदान संपन्न होगा। इस पृष्ठभूमि में मतदान सामग्री की सुरक्षा के लिए सभी ‘स्ट्रॉन्ग रूम’ के बाहर कड़ा सशस्त्र बंदोबस्त तैनात किया जा रहा है। आगामी सप्ताह में मतदान सामग्री के वितरण और संग्रह की प्रक्रिया शुरू होगी, जो मतगणना पूर्ण होने तक जारी रहेगी।
‘स्ट्रॉन्ग रूम’ की सुरक्षा के लिए सहायक आयुक्त स्तर के समन्वय अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। वर्तमान में पुलिस थाना स्तर पर सशस्त्र सुरक्षा तैनात है, जबकि 14 जनवरी से दो-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू की जाएगी। वहीं, 15 जनवरी की शाम से सभी ‘स्ट्रॉन्ग रूम’ के बाहर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू रहेगी। इसमें स्थानीय पुलिस, राज्य रिजर्व पुलिस बल, गुप्तचर विभाग तथा अपराध शाखा का अतिरिक्त बंदोबस्त शामिल रहेगा। इसके अलावा उम्मीदवारों के कार्यकर्ताओं और राजनीतिक पदाधिकारियों पर नजर रखने के लिए सादे कपड़ों में पुलिसकर्मियों की तैनाती भी की गई है। सुरक्षा व्यवस्था की नियमित समीक्षा के लिए आयुक्तालय स्तर पर आकस्मिक निरीक्षण किए जा रहे हैं।
पुलिस आयुक्त संदीप कर्णिक के निर्देशानुसार विशेष शाखा के उपायुक्त किरणकुमार चव्हाण और सहायक आयुक्त संदीप मिटके द्वारा सुरक्षा योजना तैयार की गई है। परिमंडल एक की उपायुक्त मोनिका राऊत तथा परिमंडल दो के उपायुक्त किशोर काळे की टीमें अपने-अपने क्षेत्रों में ‘स्ट्रॉन्ग रूम’ के बाहर नियमित गश्त कर रही हैं। यातायात प्रबंधन के लिए सहायक आयुक्त अद्विता शिंदे के नेतृत्व में विशेष टीमें भी तैनात की गई हैं।
मतदान सामग्री के वितरण और संग्रह के लिए ‘स्ट्रॉन्ग रूम’ का उपयोग किया जाएगा। सशस्त्र सुरक्षा के बीच यह सामग्री मतदान केंद्रों तक पहुंचाई जाएगी। यह प्रक्रिया 14 जनवरी की देर शाम तक जारी रहेगी। वहीं 15 जनवरी को मतदान समाप्त होने के बाद सामग्री पुनः ‘स्ट्रॉन्ग रूम’ में लाई जाएगी। इस दौरान संबंधित ‘स्ट्रॉन्ग रूम’ की ओर जाने वाले मार्गों पर दोनों दिशाओं से यातायात बंद रखा जाएगा। इस संबंध में शीघ्र अधिसूचना जारी की जाएगी।
ये भी पढ़े: पोस्टर कम, सोशल मीडिया ज्यादा: नासिक मनपा चुनाव 2026 में नया ट्रेंड; प्रचार का बदला चेहरा