
प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स: सोशल मीडिया )
Police Security Measures: नासिक महानगरपालिका चुनाव की प्रक्रिया शुरू होते ही नासिक शहर पुलिस कमिश्नरेट ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कमर कस ली है।
शहर में शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन ने लाइसेंस धारक हथियारों को जमा करने की प्रक्रिया तेज कर दी है।
शहर के कुल 1,486 हथियार – लाइसेंस धारकों में से 553 लोगों को अपने शस्त्र जमा करने के निर्देश दिए गए थे, जिनमें से अब तक 537 हथियार पुलिस – की आर्मरी में सुरक्षित जमा हो चुके हैं।
पुलिस कमिश्नरेट की स्पेशल ब्रांच ने मुख्य रूप से राजनीतिक हस्तियों और विभिन्न दलों के पदाधिकारियों को इस संबंध में नोटिस भेजे हैं। चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार का तनाव न बढ़े और लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति नियंत्रण में रहे, इसके लिए यह एहतियाती कदम उठाया गया है, पूर्व सैनिकों, किसी राजनीतिक दल से न जुड़े व्यक्तियों, कंस्ट्रक्शन प्रोफेशनल्स, वरिष्ठ डॉक्टरों, वकीलों और सरकारी अधिकारियों के हथियारों को जमा करने से छूट दी गई है।
शहर के विभिन्न पुलिस स्टेशनों के अंतर्गत लाइसैस धारकों की स्थिति अलग-अलग है। गंगापुर पुलिस स्टेशन क्षेत्र में सबसे अधिक 252 हथियार लाइसेंस धारक है।
म्हसरुल क्षेत्र में लाइसेंस धारक है, सबसे कम 31 जबकि देवलाली कैंप पुलिस स्टेशन में सबसे कम संख्या में हथियार जमा कराए गए है। प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार विभिन्न क्षेत्रों की स्थिति इस प्रकार है: गंगापुर कुल 252 लाइसेंस, 120 जमा होने थे, जिनमें से 109 जमा हो चुके है।
यह भी पढ़ें:-AB फॉर्म की राजनीति: भाजपा–सेना–राकांपा से टूटकर AAP की ओर रुख; पार्टी में दिग्गजों की एंट्री
अंबड कुल 150 लाइसेंस में से 95 जमा करने के निर्देश थे और सभी 95 जमा हुए। भद्रकालीः कुल 112 में से 72 हथियार जमा कराए गए है, मुंबई नाकाः कुल 116 में से 64 शस्त्र आर्मरी में पहुँच चुके हैं।
इंदिरा नगरः कुल 92 में से 37 हथियार जमा हुए है। सातपुरः कुल 58 में से 34 लाइसेंस धारकों ने शस्त्र सौंपे है, आडगांव कुल 57 में से 26 जमा होने थे, 21 जमा हुए है।






