नासिक में पौधरोपण करते मंत्री गिरीश महाजन व अन्य (सोर्स: सोशल मीडिया)
Nashik Road Development Project: महापालिका चुनाव की आचार संहिता जारी होने से पहले सोमवार को नासिक मनपा के विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन किया गया। कुंभ मेला मंत्री गिरीश महाजन के हाथों और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में वृक्षारोपण का शुभारंभ करने के साथ ही सैकड़ों करोड़ रुपये के कार्यों का भी शुभारंभ किया गया। इन कार्यक्रमों के निमित्त से चुनाव प्रचार की शुरुआत मानी जा रही है।
इस बीच आचार संहिता के मद्देनजर सोमवार को महासभा और स्थायी समिति की तत्काल बैठकें आयोजित की गईं, जिसमें कई विषयों को जल्दबाजी में मंजूरी दी गई। पिछले 4 साल से लंबित महापालिका चुनाव की तैयारी पहले ही शुरू हो चुकी थी और सोमवार 15 दिसंबर को राज्य चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीखों की घोषणा की।
विकास कार्यों को आचार संहिता का झटका न लगे इसलिए संभावित तारीखों को ध्यान में रखते हुए महापालिका द्वारा कार्यों में तेजी लाई गई थी। इसके लिए छुट्टी के दिन भी कामकाज जारी रखा गया। कार्यों के टेंडर प्रकाशित कर उन्हें अंतिम रूप देने और कार्यादेश जारी करने के लिए अधिकारी वर्ग काम में लग गया।
सोमवार को नासिक मनपा की अमृत 2 योजना के तहत 452 करोड़ रुपये की लागत से मल-निस्सारण (सीवरेज) व्यवस्था विकसित करने, 237 करोड़ रुपये की लागत से शहर की 7 सड़कों को विकसित करने, रामकाल पथ से विस्थापित हुए निवासियों को फ्लैट/सदनिका वितरित करने और शहर के विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण का शुभारंभ किया गया।
यह भी पढ़ें:- जिसकी अटकलें थीं वही हुआ! निकाय चुनावों में साथ आए उद्धव और राज, संजय राउत ने किया बड़ा ऐलान
चुनाव आचार संहिता की संभावना को ध्यान में रखते हुए महापालिका की स्थायी समिति और महासभा की बैठकें सोमवार दोपहर को आयोजित की गईं। इस बैठक में 20 से अधिक महत्वपूर्ण विषयों को मंजूरी दी गई। प्रशासनिक शासन काल की यह अंतिम बैठक थी। इस दौरान निर्माण, उद्यान, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग से संबंधित महत्वपूर्ण विषय बैठक में रखे गए थे।