प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स: सोशल मीडिया )
Ticket Distribution Dispute: आगामी नासिक महानगरपालिका चुनाव 2026 में भाजपा के ‘100 प्लस’ सीटों के लक्ष्य को हासिल करने के लिए कैबिनेट मंत्री और पार्टी के संकट मोचन कहे जाने वाले गिरीश महाजन ने नासिक में डेरा डाल दिया है। शहर के प्रभारी होने के नाते महाजन ने खुद मैदान में उतरकर पार्टी के भीतर चल रही बेचैनी को दूर करने और मुख्यमंत्री की आगामी विशाल सभा को सफल बनाने के लिए मोर्चा संभाल लिया है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, टिकट बंटवारे के दौरान ‘आयारामों’ (बाहरी उम्मीदवारों) को तरजीह दिए जाने से पुराने और वफादार कार्यकर्ताओं में भारी असंतोष है।
गिरीश महाजन का मुख्य फोकस इसी नाराजगी को दूर करना है। वे व्यक्तिगत रूप से पुराने कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे हैं और उनके गिले-शिकवे सुनकर उन्हें पार्टी हित में एकजुट होने के लिए मना रहे है। महाजन का मानना है कि कार्यकर्ताओं के समन्वय के बिना 100 सीटों का लक्ष्य पाना मुश्किल होगा।
आगामी रविवार को शहर में मुख्यमंत्री की एक विशाल जनसभा होने जा रही है। गिरीश महाजन ने खुद सभा स्थल का दौरा किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सभा को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने के लिए उन्होंने शहर के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के प्रमुख नेताओं के साथ रणनीतिक बैठकें की है।
यह भी पढ़ें:-नासिक चुनाव 2026: 11वीं के छात्र का कमाल, AI से तैयार किया मराठी वोटिंग अवेयरनेस सॉन्ग
इस सभा के जरिए भाजपा नासिक में अपनी ताकत का बड़ा प्रदर्शन करने की योजना बना रही है। टिकट वितरण के बाद उपजी स्थिति को संभालने के लिए महाजन खुद निगरानी कर रहे है। वे शहर के अलग-अलग विभागों का दौरा कर रहे है ताकि स्थानीय जरूरतों और चुनावी मुद्दों को बेहतर ढंग से समझा जा सके, महाजन फोन और व्यक्तिगत मुलाकातों के जरिए पार्टी के जमीनी कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद स्थापित कर रहे हैं। पिछली बार नासिक की जनता ने भाजपा को पूर्ण बहुमत दिया था, जिसे बरकरार रखना महाजन के लिए एक बड़ी चुनौती और प्रतिष्ठा का सवाल है।