नाशिक महानगरपालिका (सौ. सोशल मीडिया )
Nashik Municipal Corporation News: नासिक महानगर पालिका की ‘अभय योजना’ ने करदाताओं के बीच जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की है। सितंबर से अक्टूबर 2025 तक के दो महीनों में ही योजना के तहत कुल 56 करोड़ 54 लाख रुपये की बकाया वसूली हुई है।
इस दौरान 53,270 करदाताओं ने योजना का लाभ उठाया और उन्हें 15 करोड़ 39 लाख रुपये की जुर्माने में छूट दी गई। लोगों के मिल रहे अच्छे प्रतिसाद को देखते हुए मनपा ने अब योजना की अवधि बढ़ा दी है और नवंबर में 95% जुर्माने पर छूट का लाभ मिलेगा। निर्धारित समय सीमा के बाद भुगतान करने वाले करदाताओं को कोई छूट नहीं मिलेगी और रिफंड का दावा भी नहीं किया जा सकेगा।
विशेष वसूली अभियान में पंचवटी विभाग सबसे आगे रहा, जिसने 13,268 मामलों में 12 करोड़ रुपये से अधिक की वसूली की है। इसके बादनासिक पूर्व और नवीननासिक विभागों ने क्रमशः 11,244 मामलों और 9,464 मामलों का निपटान किया। सातपुर,नासिक रोड औरनासिक पश्चिम विभागों ने भी उल्लेखनीय वसूली की, जिससे महानगर पालिका के राजस्व में वृद्धि हुई है।
मनपा ने कर बकायादारों को अब अंतिम अवसर दिया है। करदाता निर्धारित अवधि में भुगतान कर अपनी जिम्मेदारी पूरी करें। इसके बाद अधिनियम के अनुसार जब्ती की कार्रवाई की जाएगी।
-अजित निकत, उपायुक्त कर विभाग,नासिक
ये भी पढ़ें :- Uddhav Thackarey की ‘दगाबाज रे’ संवाद यात्रा, किसानों से करेंगे सीधी बातचीत
कर भुगतान को और आसान बनाने के लिए मनपा प्रशासन ने ऑनलाइन सुविधा भी उपलब्ध कराई है। इसके अलावा, 1 नवंबर से 31 दिसंबर तक, शनिवार, रविवार और सार्वजनिक छुट्टियों के दौरान भी सभी विभागीय कार्यालय और नागरिक सुविधा केंद्र खुले रहेंगे। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे जल्द से जल्द इस योजना का लाभ उठाएं और अपने बकाया कर का भुगतान करके शास्ति माफी पाएं।