
उद्धव ठाकरे (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Chhatrapati Sambhajinagar News In Hindi: तेज बारिश से परेशान मराठवाड़ा के किसानों को राज्य सरकार ने दीपावली से पहले मुआवजे का वादा किया था, परंतु अब तक उनके खातों में फूटी कौड़ी भी नहीं आई है।
पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव बालासाहब ठाकरे 5 से 8 नवंबर के बीच पूरे मराठवाड़ा में ‘दगाबाज रे’ संवाद यात्रा में किसानों की परेशानियां सुनकर सरकार की ओर से किए गए वादों की पूर्ति पर बातचीत करेंगे, सामाजिक न्याय मंत्री एवं पालक मंत्री संजय शिरसाट के उद्धव ठाकरे के मराठवाड़ा दौरे का मजाक उड़ाने वाले बयान के बाद संवाददाता सम्मेलन में विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे ने उन पर जोरदार पलटवार किया है।
कहा कि ऐशोआराम जीवन जीने वाले लोग उद्धव के संवेदनशील दौरों पर टिप्पणी करने के लायक नहीं हैं। दानवे ने कहा कि ‘यह केवल संवाद यात्रा नहीं, बल्कि किसानों के असंतोष व सरकार की निक्रियता के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन है।
घनसावंगी के लिंबोनी में किसानों से करेंगे बातचीत : गुरुवार को सुबह 10 बजे धाराशिव के करंजखेड़ा, दोपहर 12 बजे लातूर जिले के औसा तहसील के भुसनी, दोपहर 2 बजे अहमदपुर के थोरलेवाडी व शाम 4 बजे नांदेड़ जिले के लोहा तहसील के पारडी गांव में किसानों से बातचीत करेंगे, शाम 7 बजे, वह नांदेड़ व हिंगोली जिले के अधिकारियों से चर्चा करने के बाद भोकर स्थित लेक रिसॉर्ट में रुकेंगे।
दानवे ने कहा कि ‘शिंदे गुट के मंत्रियों को निर्णय प्रक्रिया में शामिल ही नहीं किया जाता व कदम-कदम पर अपमानित किया जाता है। भाजपा जो कहती है, उन्हें वही करना पड़ता है। मंत्री शंभूराजे देसाई के हालिया बयान का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अगर उन्हें लगता है कि वे भविष्य में अपने दम पर चुनाव लड़ेंगे, तो यह सिर्फ एक भ्रम है व उन्हें निराशा मिलेगी 5 नवंबर को उद्धव ठाकरे छत्रपति संभाजीनगर से दौरे की शुरुआत करेंगे।
पैठण तहसील के नांदर गांव, बीड़, धाराशिव जिले के भूम तहसील के पाथरुड़, पराडा तहसील के शिरसाव, सोलापुर जिले के बार्शी तहसील के घारी का दौरा करेंगे। धाराशिव स्थित सरकारी विश्राम गृह में धाराशिव, बीड़, लातूर जिले के पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे।
6 नवंबर को नांदेड़ जिले के अर्धापुर तहसील के पारडी, हिंगोली जिले के कलमनुरी के वारंगा, औंढा के जवलाबाजार, परभणी के पिंगली स्टेशन का दौरा करने के बाद शाम 7 बजे सरकारी विश्राम गृह में परभणी लोकसभा क्षेत्र के पदाधिकारियों से बातचीत करेंगे। 7 को परभणी जिले के मानवत तहसील के ताड बोरगांव, सेलू के डेंगली पिंपलगांव, जालना जिले की परतूर तहसील के पाटोदा, घनसावंगी के लिंबोनी में किसानों से बातचीत करेंगे।
ये भी पढ़ें :- Thane: त्योहारों के बाद ठाणे मनपा सख्त, आज से अवैध निर्माण पर बुलडोजर कार्रवाई
शाम 6 बजे शहर लौटकर शहर स्थित सुभेदारी विश्राम गृह में छत्रपति संभाजीनगर-जालना लोकसभा क्षेत्र के पदाधिकारियों के साथ चर्चा करने के बाद 7 बजे मुंबई रवाना होंगे। संवादददाता सम्मेलन में प्रदेश संगठक चेतन कांबले, राजू वैद्य, शहर प्रमुख बालासाहेब थोरात, हरिभाऊ डिवाले, दिग्विजय शेरखाने, उप जिला प्रमुख विजय वाघमारे, संतोष खंडके, महिला विंग सदस्य सुनीता देव, आशा दातार, सुकन्या भोसले, विद्या अग्निहोत्री, अनीता मंत्री व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। संवाद यात्रा की रूपरेखा दानवे ने तैयार की है जिसमें चंद्रकांत खैरे समेत शिवसेना (UBT) के कई वरिष्ठ नेता व पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।






