प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स : सोशल मीडिया )
Nashik Makar Sankranti: नासिक मकर संक्रांति के पर्व पर नासिक का आसमान रंग-बिरंगे पतंगों से सजने के लिए तैयार है। इस वर्ष विशेष रूप से गुजरात से मंगाए गए पतंगों ने बाजार में दस्तक दी है, जिन्हें खरीदने के लिए शहर के शालीमार, अशोक स्तंभ और रविवार कारंजा जैसे प्रमुख क्षेत्रों में ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ रही है।
विक्रेताओं के अनुसार, गुजरात के पतंग अपनी विशिष्ट डिजाइन, आकर्षक रंगों और उच्च गुणवत्ता के कारण ग्राहकों की पहली पसंद बने हुए हैं। स्थानीय विक्रेता प्रवीण कांबले और विशाल बोदवदडे ने बताया कि मध्यम आकार के पतंगों का एक पैकेट (10 पतंग) 120 से 150 रुपये में उपलब्ध है वहीं, बड़े आकार के कपड़े वाले पतंगों की कीमत 1000 रुपये तक है छोटे बच्चों के लिए ‘बेबी पतंग’ का पैकेट मात्र 15 रुपये में मिल रहा है।
इस साल बाजार में चायनीज ड्रैगन नामक पतंग बच्चों के बीच विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इस पतंग को फिशिंग स्टिक की मदद से उड़ाया जाता है। हालांकि यह बहुत ऊंचाई तक नहीं जाता, लेकिन उड़ाने में बेहद आसान होने के कारण छोटे बच्चे इसे काफी पसंद कर रहे हैं।
इसके अलावा बाजार में गरुड़, छोटा भीम, स्पाइडरमैन और बैलून जैसे विविध विकल्पों की भरमार है। पतंगबाजी के लिए अनिवार्य चकरी में भी इस वर्ष काफी विविधता देखी जा रही है।
यह भी पढ़ें:-प्रचार रैलियों ने बिगाड़ा परीक्षार्थियों का ‘गणित’, चुनावी पारा चढ़ा, MPSC अभ्यर्थियों का बढ़ा तनाव
बाजार में लकड़ी की सुबक नक्काशीदार और डिजाइनर चकरी 2000 तक की कीमत पर बिक रही है। वहीं, आम ग्राहकों के लिए प्लास्टिक और अन्य धातु से बनी चकरियां 80 रुपये से लेकर 500 रुपये तक के दायरे में उपलब्ध है।