प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स: सोशल मीडिया )
Nashik Municipal Corporation Election News: नासिक आगामी महानगरपालिका चुनाव के लिए नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरू होते ही आरक्षित सीटों से चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
नामांकन के साथ जाति वैधता प्रमाण पत्र जमा करना अनिवार्य है, लेकिन ’15A’ प्रमाण पत्र के ऑनलाइन वेरिफिकेशन में आ रही तकनीकी दिक्कतों के चलते शहर के 500 से अधिक इच्छुक उम्मीदवार अधर में लटके हुए हैं। सर्वर डाउन होने और मोबाइल पर ओटीपी (OTP) न मिलने के कारण उम्मीदवारों को वेरिफिकेशन कमेटी के दफ्तर के चक्कर काटने पड़ रहे हैं।
ऑनलाइन पोर्टल और 15A से 66 लेकर श्बार्टीर (BARTI) के तकनीकी विशेषज्ञों से चर्चा की गई है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि उम्मीदवारों को हो रही परेशानियों को दूर करने के लिए तत्काल कदम उठाए जाएंगे ताकि कोई भी योग्य उम्मीदवार नामांकन से वंचित न रहे।
डिप्टी कमिश्नर, जाति वैलिडिटी सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन कमेटी – राकेश पाटिल
नियम के अनुसार, जिन उम्मीदवारों के पास जाति प्रमाण पत्र है, उन्हें भी ऑनलाइन प्रक्रिया के जरिए ’15A’ सर्टिफिकेट लेना होता है। पिछले कुछ दिनों से इस पोर्टल पर भारी तकनीकी समस्या देखी जा रही है।
यह भी पढ़ें:-हीरावाड़ी लूट कांड का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, क्राइम ब्रांच की बड़ी कामयाबी, 5 लाख की लूट का खुलासा
उम्मीदवार जब ऑनलाइन अप्लाई कर रहे हैं, तो उन्हें मोबाइल नंबर या ई-मेल पर जरूरी ओटीपी प्राप्त नहीं हो रहा है। इसके बिना आवेदन पूरा नहीं हो पा रहा है, जिससे वे अपनी जाति वैधता की रसीद पार्टी कार्यालयों और चुनाव अधिकारियों के पास जमा नहीं कर पा रहे हैं।
विजिलेंस टीम द्वारा आवेदनों में निकाली गई गलतियों को दूर करने के लिए उम्मीदवारों को ई-मेल के जरिए सूचित किया जा रहा है। अब नामांकन की समय सीमा नजदीक देख उम्मीदवार और उनके समर्थक इन गलतियों को ठीक करने के लिए पागलों की तरह दौड़ रहे हैं। कमेटी का कहना है कि जिनके दस्तावेज पूरे हैं, उन्हें प्रमाण पत्र देने में कोई समस्या नहीं है, लेकिन ऑनलाइन पोर्टल की सुस्ती ने सबका खेल बिगाड़ दिया है।