नाशिक न्यूज (सौ. डिजाइन फोटो )
Nashik News: नाशिक शहर के कृषीनगर इलाके में चोरों ने एक सूने घर को निशाना बनाते हुए बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने इस घर से सवा तीन लाख रुपये से अधिक का माल चुरा लिया। चुराए गए माल में 2 लाख 33 हजार रुपये की नकदी और सोने-चांदी के गहने शामिल हैं। इस संबंध में गंगापुर पुलिस स्टेशन में घरफोड़ी (सेंधमारी) का मामला दर्ज किया गया है।
सचिन सुरेश गायधनी (साई मानस अपार्टमेंट, कृषीनगर जॉगिंग ट्रैक के सामने) ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस के अनुसार गुजराती परिवार सोमवार 13 अक्टूबर की रात को बाहर गांव गया हुआ था। इसी सूनेपन का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने बंद घर का कुंडी-ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया।
इसके बाद, उन्होंने बेडरूम की अलमारी में रखे 2 लाख 33 हजार रुपये नकद और सोने-चांदी के आभूषण चुरा लिए। चोरी गए सामान की कुल कीमत लगभग 3 लाख 32 हजार 700 रुपये बताई गई है।
यह भी पढ़ें- सत्ता में आना है तो करें ये काम, ASP अध्यक्ष चंद्रशेखर ने दी नसीहत, बोले- महाराष्ट्र में कमजोर…
शिकायत दर्ज होने के बाद, गंगापुर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उपनिरीक्षक पाटील इस मामले की आगे की जांच कर रहे हैं और चोरों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।