नागपुर न्यूज
Nagpur News: आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के अध्यक्ष व नगीना के सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि हमारी सांस्कृतिक और धार्मिक आंदोलन में भरपूर शक्ति है लेकिन राजनीति में पीछे क्यों? बाबासाहरब आंबेडकर ने मतों का संवैधानिक अधिकार दिया है तो उसका उचित उपयोग करो और राजनीतिक शक्ति बढ़ाकर सत्ता का संचालन करो, तभी हम पर होने वाला सामाजिक अन्याय दूर होगा।
आगामी पीढ़ी के लिए शिक्षा व स्वास्थ्य की नीति बन पाएगी। वे नागपुर के सुरेश भट सभागृह में आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि महापुरुषों के कार्यों को बाबासाहब आगे ले गए और अब हम सभी को आगे ले जाना है। कमजोर, गरीब, सामाजिक पिछड़ों और अन्यायग्रस्त वर्ग को ताकत देने के लिए मैंने राजनीतिक पार्टी स्थापित की।
उन्होंने कहा कि चीफ जस्टिस पर चप्पल फेंकने की प्रवृत्ति मनु स्मृति का प्रतीक है जिसे भी माफ किया। पुलिस से कार्रवाई की अपेक्षा थी लेकिन नहीं की गई। ऐसा हजारों वर्षों से शुरू है। इस अवसर पर गौरीप्रसाद उपासक, रूपेश बागेश्वर, मनीष साठे, गुणवंत गिरडकर, जेबी रामटेके, संदीप मेश्राम, मानसी पवार, सिद्धांत देवरे, सत्यजीत सावंत सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
चंद्रशेखर ने कहा कि संवैधानिक रास्ते से आगे बढ़कर सत्ता में आए तो सभी समाज का जीवन सुखी करने की ताकत हम पैदा कर सकते हैं। महाराष्ट्र देश को रास्ता दिखाता है लेकिन यहीं हमारी राजनीतिक शक्ति कम है। उन्होंने खेद जताते हुए कहा कि महाराष्ट्र के नेताओं ने कुछ कारणों से आत्मसमर्पण कर दिया है। उनका कोई दोष नहीं है लेकिन अगर हर घर में एक चंद्रशेखर आजाद तैयार हुआ तो समाज की समस्याओं का हल हो जाएगा। उन्होंने सभी को धम्मचक्र प्रवर्तन दिन की शुभकामनाएं दीं।
यह भी पढ़ें – ‘कांग्रेस ने मान ली हार’, बावनकुले का पलटवार, ZP में मनोनीत सदस्यों पर दिया बड़ा अपडेट
उन्होंने कहा कि मुफ्त की योजना लाकर देश में वोट खरीदने का नया ट्रेंड आया है। ‘लाडली बहन योजना’ हो या अन्य कोई दूसरी योजना, इसके उदाहरण हैं। चुनाव के ठीक पहले ऐसी योजनाएं वोट खरीदने के लिए ही लाई गईं। उन्होंने कहा कि संविधान ने वोट देने का अधिकार दिया है। उस वोट को बेचो नहीं बल्कि अपने अधिकार का योग्य उपयोग करो। मतों के अधिकार से अपनी ताकत दिखाओ।