
प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स: सोशल मीडिया )
Kharif 2024-25 MSP Hindi News: नासिक खरीफ सीजन 2024-25 के लिए सरकार की सपोर्ट प्राइस खरीद स्कीम के तहत, धान, मक्का, ज्वार, रागी और तिलहन अनाज की खरीद के लिए किसानों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की डेडलाइन अब 31 दिसंबर 2024 तक बढ़ा दी गई है।
इस संबंध में राज्य के फूड, सिविल सप्लाई और कंज्यूमर प्रोटेक्शन विभाग ने आधिकारिक शासनादेश जारी कर दिया है। राज्य में बड़ी संख्या में किसान – तकनीकी समस्याओं, दस्तावेजों की कमी और अन्य – कारणों से निर्धारित समय के भीतर अपना – रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाए थे।
इसे देखते हुए – महाराष्ट्र स्टेट कोऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन और ट्राइबल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन ने डेडलाइन बढ़ाने की मांग की थी। किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल ने इस मांग पर सकारात्मक विचार करते हुए समय सीमा बढ़ाने का निर्णय लिया है।
मार्केटिंग सीजन में अपनी उपज को सरकारी समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। सरकार केवल उन्हीं पात्र किसानों से अनाज खरीदेगी जिन्होंने अपना रजिस्ट्रेशन समय पर पूरा कर लिया है। प्रशासन ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया में किसानों को कोई असुविधा न हो और सभी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाए।
फूड एंड सिविल सप्लाई विभाग ने किसानों से अपील की है कि वे इस विस्तारित समय का लाभ उठाएं और जरूरी दस्तावेजों के साथ अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जल्द से जल्द पूरा कर लें।
यह भी पढ़ें:-किसान संकट पर प्रशासन सक्रिय, बारिश से फसलें तबाह; नासिक में किसानों के लोन रीस्ट्रक्चर के निर्देश
इस फैसले से मक्का, ज्वार, धान और रागी उगाने वाले हजारों किसानों को बड़ी राहत मिली है, जो अब अपनी उपज का सही दाम पा सकेंगे।
यहा इस बात का ध्यान रखा जा रहा है कि अधिक से अधिक किसान इस योजना का फायदा उठाएं।






