प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स: सोशल मीडिया)
Nashik Illegal liquor Sales: नासिक शहर में खुलेआम अवैध शराब की बिक्री होने की हकीकत सामने आ रही है। इसी पृष्ठभूमि में पुलिस ने रविवार 2 नवंबर को शहर की गलियों और नुक्कड़ों पर छापेमारी करते हुए 4 शराब विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई की है, जिसमें एक महिला भी शामिल है।
संदिग्धों के कब्जे से करीब 15 हजार रुपये मूल्य की अवैध शराब जब्त की गई है। रविवार को अलग-अलग इलाकों में हुई कार्रवाई का विवरण इस प्रकार हैः
नासिक रोड पुलिस स्टेशन के अंतर्गत सिद्धार्थ नगर में प्रज्ञा संदीप मोरे उर्फ प्रज्ञा रविंद्र उघडे (25) नामक महिला रविवार दोपहर को इलेट्रिक डीपी के पास एक टीन के घर की दीवार की ओट में शराब बेचती हुई मिली। उसके कब्जे से लगभग 840 रुपये मूल्य की देशी शराब की बोतलें जब्त की गईं। अजय देशमुख की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है।
सातपुर में संदिग्ध शुभम गणेश वाघ (27) रविवार रात को तलाठी कार्यालय की दीवार की ओट में शराब बेचते हुए मिला। उसके कब्जे से 2080 रुपये मूल्य क शराब बरामद की गई।
यह भी पढ़ें:- कौन बनेगा महाराष्ट्र का अगला DGP? NIA प्रमुख समेत 7 IPS शॉर्टलिस्ट, सदानंद दाते रेस में सबसे आगे
वहीं एक अन्य मामले में औद्योगिक क्षेत्र में नितिन रमेश लोखंड (35) को टपरिया टूल्स कारखाने के परिसर में, वॉल कंपाउंड से सटी एक दुकान के पास खुले में शराब बेचते हुए हिरासत में लिया गया। संदिग्ध के कब्जे से दो हजार पांच सौ साठ रुपए मूल्य की शराब जब्त की गई।
उपनगर पुलिस स्टेशन गौतम मोहन शिंदे (36) रविवार रात को इलाके के आरंभ एंटरप्राइजेस दुकान के पास शराब बेचता हुआ मिला। संदिग्ध के कब्जे से सबसे बड़ी मात्रा यानी लगभग 9520 रुपये मूल्य की शराब जब्त की गई। पुलिस ने सभी मामलों प्राथमिकी दर्ज कर ली है।