प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स: सोशल मीडिया )
Agricultural Losses Hindi News: नासिक जिले में भारी बारिश की वजह से किसानों की फसलों नुकसान हुआ है। इसलिए, जिला अधकारी आयुष प्रसाद ने मीटिंग में निर्देश दिए कि जिन किसानों को बैंकों ने लोन दिया है, उनके लोन रीस्ट्रक्चर करें और किसानों को हर मुमकिन मदद दें। वे जिला अधिकारी ऑफिस के सेंट्रल हॉल में हुई जिला बैंक एडवाइजरी कमेटी की बैठक में बोल रहे थे।
इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट एनिमल हसबैंड्री डिप्टी कमिश्नर डॉ. प्रशांत धर्माधिकारी, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के डिस्ट्रिक्ट चीफ ऑफिसर राजेंद्र कलशेट्टी, बैंक ऑफ महाराष्ट्र के डिस्ट्रिक्ट मैनेजर बी.बी. बेहेरा, डिस्ट्रिक्ट सुपरिटेंडेंट एग्रीकल्चर ऑफिसर रवींद्र माने, अग्नि बैंक मैनेजर भीवा लवटे, एंटरप्रेन्योरशिप डिपार्टमेंट मैनेजर मिस्टर साखरे के साथ बैंकों के रिप्रेजेंटेटिव, कॉर्पोरेशन्स के रिप्रेजेंटेटिव और जिले के अधिकारी मौजूद थे। वहीं, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमकार पवार, जिला ग्रामीण विकास एजेंसी की प्रोजेक्ट डायरेक्टर प्रतिभा संगमनेरे ने विडीयो सिस्टम के जरिए हिस्सा लिया।
जिला अधिकारी प्रसाद ने कहा कि प्रभावित किसानों के लोन को रीस्ट्रक्चर करते समय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और अंदरूनी बैंकों के नियमों की जांच की जानी चाहिए। अलग-अलग सरकारी योजनाओं, योजनाओं को असरदार तरीके से लागू करने के सेल्फ-एम्प्लॉयमेंट और ग्रुप्स के लिए लागू की गई लिए सभी बैंकों को सरकारी एजेंसियों की भागीदारी से तहसील के हर गांव में खास कैंप लगाने चाहिए।
यह भी पढ़ें:-विश्व ध्यान दिवस पर नासिक जिला अस्पताल में ध्यान शिविर का आयोजन, विशेषज्ञों का मार्गदर्शन
ताकि नागरिक भी सीधे संपर्क के जरिए योजनाओं के बारे में जानकारी ले सकें और ज्यादा असरदार तरीके से काम कर सकें। इसके साथ ही, नासिक और मालेगांव शहरों में पीएम स्वनिधि योजना के कैंप लगाए जाने चाहिए।