सांकेतिक तस्वीर (Image- Social Media)
Nashik News: 6 महीनों के लिए 2 फ्लैट डिपॉजिट पर देने का झांसा देकर 10 लाख रुपये की ठगी करने वाले मुंबई के एक ठग के खिलाफ इंदिरानगर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी इफ्तिकार अंसारी (उम्र 43 वर्ष, निवासी मुंबई) ने शिकायतकर्ता मुश्ताक भिकन पिंजारी (उम्र 40 वर्ष, निवासी मुमताजनगर, वडाला गांव, नाशिक) से 10 लाख रुपये लिए।
आरोपी ने कहा कि उसके मालिकाना हक वाले वडाला गांव स्थित तयबानगर में मदार अपार्टमेंट की बी विंग में फ्लैट नंबर 14 और 15 बी वह भारी डिपॉजिट पर फिरयादी को 1 अप्रैल 2024 से 60 महीनों के लिए देगा। इस बहाने आरोपी ने फिरयादी से 10 लाख रुपये ले लिए। लेकिन पैसे लेने के बावजूद आरोपी अंसारी ने फिरयादी पिंजारी को उक्त फ्लैट का कब्जा नहीं दिया और 10 लाख रुपये की ठगी कर ली।
यह घटना 1 अप्रैल 2024 से 8 सितंबर 2025 के बीच वडाला गांव में घटी। इस मामले में इंदिरानगर पुलिस थाने में आरोपी इफ्तिकार अंसारी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक अंकुलीकर कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- 23 नवंबर को नेवी हाफ मैराथन, 18 हजार धावक उतरेंगे ट्रैक पर, नौसेना दिवस का होगा आगाज
णे में गणेशोत्सव के समापन के बाद ठाणे मनपा ने अवैध निर्माणों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए बुलडोज़र की कार्रवाई शुरू कर दी है। सोमवार को दिवा प्रभाग समिति क्षेत्र में पांच अवैध इमारतों को जमींदोज किया गया। यह कार्रवाई हाईकोर्ट के निर्देशों के तहत की गई।
मनपा आयुक्त सौरभ राव ने पहले ही आदेश दिया था कि गणेशोत्सव के बाद अवैध निर्माणों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जाएगी। उसी निर्देश के तहत अनंत चतुर्दशी के बाद पहले ही कार्य दिवस पर मनपा ने बुलडोजर उतार दिए।