
अंबादास दानवे (सौ. सोशल मीडिया )
Nashik News In Hindi: महाराष्ट्र विधान परिषद के पूर्व विपक्ष के नेता अंबादास दानवे ने यह कहकर सनसनी फैला दी है कि मंत्री गिरीश महाजन के एक करीबी पूर्व नगरसेवक ने भाजपा के ही एक वर्तमान विधायक की हत्या की सुपारी दी है।
शहर में बड़े पैमाने पर बढ़ती आपराधिक घटनाओं के कारण नाशिक की पूरे राज्य में बदनामी हो रही है, और अब यह खुलासा हुआ है कि राजनीतिक महत्वाकांक्षा के लिए नेताओं की हिम्मत सीधे हत्या तक पहुँच गई है। बताया जा रहा है कि इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी कठोर कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
अंबादास दानवे ने दावा किया है कि गिरीश महाजन के एक करीबी पूर्व नगरसेवक ने भाजपा के ही एक वर्तमान विधायक की हत्या की सुपारी दी है। पिछले 2 महीनों में 2 पूर्व भाजपा नगरसेवकों को पुलिस ने गोलीबारी के मामले में जेल भेजा है।
अब शहर में यह अटकलें लगनी शुरू हो गई हैं कि गिरीश महाजन का वह करीबी पूर्व नगरसेवक कौन है और उसने किस वर्तमान विधायक की हत्या की सुपारी दी है। शहर में लगातार हो रही हत्याएं, चोरी, लूटपाट और व्यापारियों को धमकाने की घटनाओं से क़ानून-व्यवस्था की स्थिति चरमरा गई थी।
अनुशासन और निष्ठावान कार्यकर्ताओं का दल मानी जाने वाली भाजपा के ही एक पूर्व नगरसेवक द्वारा अपने ही दल के विधायक की हत्या की सुपारी देने की ख़बर बाहर आने से हड़कंप मच गया है।
ये भी पढ़ें :- Sambhajinagar में दो मौतों से परिवार गमगीन, सास-बहू के रिश्ते ने छुआ दिल
बताया जा रहा है कि संबंधित पूर्व नगरसेवक के कॉल डिटेल्स और अन्य जानकारी मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के पास पहुँचने के बाद, उन्होंने पुलिस को कठोर कार्रवाई के आदेश दिए हैं। इस पूरे मामले में सबसे अहम सवाल यह है कि यह पूर्व नगरसेवक कौन है और उसने किस वर्तमान विधायक की हत्या की सुपारी किसलिए दी। आम नागरिकों का मानना है कि राज्य की राजनीति जिस निचले स्तर पर पहुँची है, उससे आम नागरिक और युवा वर्ग राजनीति से दूर हो जाएगा।






