नाना पटोले व रमेश चेन्नीथला (सोर्स: एक्स@NANA_PATOLE)
नासिक: महाविकास आघाड़ी के सीट बंटवारे की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने नासिक में कहा कि अब तक 225 सीटों के बंटवारे पर महाविकास आघाड़ी में सहमति बन गई है। शेष 63 सीटों के बंटवारे की चर्चा 2 दिनों में पूरी हो जाएगी। वाडिवारहे में आयोजित निर्धार मेले के अवसर पर जिले के दौरे पर आए पटोले ने मीडिया से बातचीत की। इस अवसर पर महाराष्ट्र प्रभारी रमेश चेन्निथला, उत्तर महाराष्ट्र के निरीक्षक निज़ामुद्दीन काजी, आदिवासी प्रभाग के अध्यक्ष शिवाजीराव मोघे, शरद अहेर, आकाश छाजेड़ एवं अन्य उपस्थित थे।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि यह पापी, भ्रष्ट, महाराष्ट्र द्रोही और गुजरात स्थित असंवैधानिक सरकार है। मुंबई-नासिक महामार्ग भ्रष्टाचार का बड़ा उदाहरण है, जहां केवल महायुति के नेताओं का विकास हुआ है, जबकि राज्य का विकास नहीं हो रहा है। ऐसी टिप्पणी विपक्ष ने की। राज्य के खजाने में धन होने के बावजूद, सरकार केवल चुनावों को ध्यान में रखकर घोषणाएं कर रही है। चुनावों के पहले महायुति ने 100 निर्णय लिए हैं।
इसके अलावा, वित्तमंत्री ने मंत्रिमंडल की बैठक का बहिष्कार किया और चले गए। राज्य में अतिवृष्टि के कारण किसानों को भारी नुकसान हुआ है, लेकिन उन्हें अभी तक कोई मदद नहीं मिली है। यह सरकार की लापरवाही और भ्रष्टाचार को दर्शाता है। राज्यपाल द्वारा नियुक्त 12 विधायकों की नियुक्ति में भी भाजपा सरकार द्वारा सत्ता का दुरुपयोग किया गया है, यह आरोप नाना पटोले ने लगाया है। उन्होंने कहा कि महाविकास आघाडी द्वारा दिए गए 12 नामों को सार्वजनिक नहीं किया गया है।
यह भी पढ़ें:– शिवसेना विधायक किशोर पाटिल के घर में पड़ी फूट, बहन वैशाली ने किया उद्धव गुट से लड़ने का ऐलान
पटोले ने यह भी कहा कि महायुति में सीट बंटवारे को लेकर महाभारत होने वाली है, न कि सिर्फ जाहिरातों के कारण। नासिक शहर समेत राज्य में कोई भी सीट बंटवारा अभी तक घोषित नहीं किया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि चुनाव क्षेत्र की राजनीतिक स्थिति और वहां जीतने की क्षमता के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
महाराष्ट्र कांग्रेस प्रभारी रमेश चेन्नीथला ने कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए महाविकास आघाड़ी और महायुति के बीच कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है। दोनों पक्षों द्वारा अपनी-अपनी रणनीतियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। महाराष्ट्र की जनता भ्रष्टाचारी सरकार के खिलाफ सत्ता परिवर्तन करेगी।
रमेश चेन्नीथला ने कहा कि पिछले 2 महीनों से केवल योजनाएं घोषित की जा रही हैं, जिससे जनता को गुमराह किया जा रहा है। चेन्नीथला ने सवाल उठाया कि जब सरकार के पास योजनाओं के लिए पैसे नहीं हैं, तो उनकी घोषणाएं पूरी कैसे होगी?
यह भी पढ़ें:– नासिक सिविल अस्पताल में बच्चों की अदला-बदली, गुस्साए परिवार ने किया हंगामा
कांग्रेस नेता रमेश चेन्नीथला ने यह भी कहा कि महाराष्ट्र की जनता इस जुमलेबाजी को नहीं भूलेगी। चेन्नीथला के अनुसार, सरकार की नीतियों से जनता का विश्वास उठ गया है और वे अब बदलाव चाहती है। उन्होंने कहा कि जनता भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाएगी और सरकार को जवाबदेह बनाएगी।