झगड़ा छुड़ाने गए शख्स की मौत! एक धक्के ने ली जान, आरोपी पर केस दर्ज
Maharashtra News: शुक्रवार को झगड़ा छुड़ाने गए एक व्यक्ति की मौत के बाद देवला पुलिस स्टेशन में एक संदिग्ध आरोपी के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
देवला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की रात करीब साढ़े 9 बजे तहसील के विजयनगर में दिनकर वाघ के घर के सामने नीलेश सूर्यवंशी और देविदास निकम के बीच झगड़ा हो रहा था। तभी श्रावण शिवाजी वाघ (48) बीच-बचाव करने के लिए वहां गया।
नीलेश सूर्यवंशी (विजयनगर, देवला) को यह बात नागवार गुजरी। उसने श्रावण वाघ का गला पकड़कर उसे जमीन पर धक्का दे दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
इस घटना के बाद, दगूबाई वाघ ने देवला पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर आरोपी नीलेश वाघ के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उप-विभागीय पुलिस अधिकारी किरणकुमार सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक सार्थक नेहेते मामले की आगे की जांच कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- CM फडणवीस ने विपक्ष का नरेटिव किया ध्वस्त, कहा- गन्ना मिलों पर लगाए कर का किसानों पर नहीं पड़ेगा असर