नासिक में पुलिस का बड़ा एक्शन! अंबड में कॉम्बिंग ऑपरेशन से मच गई खलबली!
Nashik News: पुलिस आयुक्त संदीप कर्णिक की संकल्पना से और अपर पुलिस आयुक्त (परिमंडल 2) किशोर काले तथा सहायक पुलिस आयुक्त शेखर देशमुख के आदेशानुसार, अंबड पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जगविंदरसिंह राजपूत के मार्गदर्शन में अंबड पुलिस थाने के क्षेत्र में व्यापक कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया गया।
इस कार्रवाई के दौरान फडोल मल्ला, छत्रपति शिवाजी चौक, इंदिरा गांधी वसाहत क्र. 1 व 2, लेखानगर, पवननगर, पाथर्डी फाटा, त्रिमूर्ति चौक आदि क्षेत्रों में पुलिस ने जांच मुहिम चलाई। इस मुहिम में मनचलों, शराबियों, तड़ीपार आरोपी, हिस्ट्रीशीटर अपराधियों के साथ-साथ समन, वारंट बजावनी और स्टॉप एंड सर्च जैसी विभिन्न कार्रवाइयाँ की गईं।
इस दौरान शराब पीकर हंगामा करने वाले 16 व्यक्तियों पर महाराष्ट्र दारूबंदी अधिनियम की धारा 85(1) के अंतर्गत 2 मामले दर्ज किए गए। साथ ही स्टॉप एंड सर्च कार्रवाई में 230 व्यक्तियों की जांच, 79 मनचलों पर कार्रवाई, 10 हिस्ट्रीशीटर और 15 रिकॉर्ड पर दर्ज आरोपियों की जांच, जबकि 6 तड़ीपार आरोपियों पर नजर रखी गई।
इसके अलावा 7 स्थानों पर नाकाबंदी, 16 व्यक्तियों को समन व वारंट बजावनी, तथा इंस्टाग्राम रील्स के माध्यम से समाज में दहशत फैलाने वाले दो व्यक्तियों पर मामला दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें- आधी रात मौत बनकर आया तेंदुआ, शादी के पंडाल से दबोच कर ले गया! VIDEO देख दहल जाएगा दिल
इस मुहिम में 15 अधिकारी और 68 पुलिस कर्मचारी शामिल थे। इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून व व्यवस्था की कड़ी अमलदारी हो रही है और नागरिकों की ओर से पुलिस की इस पहल की सराहना की जा रही है।