प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स: सोशल मीडिया)
Malegaon News In Hindi: पवारवाडी पुलिस थाने की अपराध शाखा ने शहर क्षेत्र सहित नांदगांव, येवला, देवला, अंमलनेर, इंद्रनगर, भद्रकाली नाशिक, भिवंडी, निजामपुर और वजीराबाद आदि स्थानों से दुपहिया वाहन चोरी करने वाले चार सदस्यीय गिरोह का भंडाफोड किया है।
पुलिस ने इस गिरोह के कब्जे से 52 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की हैं, जिसकी कीमत लगभग 30 लाख रुपये बताई जा रही है। शेख शारिक शेख लतीफ उर्फ सार्या (गोल्डननगर), मोहम्मद शादाब मोहम्मद यूसुफ उर्फ सिरिया (अख्तराबाद), मुद्दसिर अहमद जमील अहमद (नूरबाग), शफीकुर रहमान अताहूर रहमान उर्फ शफीक टकल्या (महेवीनगर) इन चारों को पुलिस ने गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है।
दुपहिया बौरी के मामली की जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि शेख शारिक, मोहम्मद शादाब और मुद्दसिर अहमद ने पवारवाडी क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी की है। इसके बाद 20 तारीख को अपराध शाखा की टीम ने उनके घरों पर जाल बिछाकर तीनों को हिरासत में लिया।
ये भी पढ़ें :- Nashik: मनमाड-नांदगांव सभा में शिंदे का दावा, बोले- सुहास कांदे नासिक के ‘बिग बॉस’
सख्ती से पूछताछ करने पर चोरी की वारदातों को कबूल किया। यह बात भी सामने आई कि चोरी की गई मोटरसाइकिल वे शफीकुर रहमान के हवाले करते थे। आरोपियों ने 52 बाइक चोरी करने की बात स्वीकार की है। इनमें से 13 मामलों का पता पुलिस ने लगा लिया है। चारों के खिलाफ पवारवाड़ी पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।