
प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स: सोशल मीडिया)
Malegaon News: कुसुंबा रोड स्थित डोंगराले टोल नाके के पास मंगलवार 21 अक्टूबर को अपर पुलिस अधीक्षक के विशेष पुलिस दल ने जाल बिछाकर छापा मारा. कार्रवाई के दौरान दो वाहनों से लगभग तीन लाख रुपये मूल्य का प्रतिबंधित गुटखा और पान मसाला जब्त किया गया.
कुल मिलाकर 8 लाख 98 हजार रुपये का माल जप्त हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी अशफाक अंजूम मोहम्मद अनवर (32, निवासी मिल्लतनगर) और महेमूद आलम मोहम्मद इसाक (23, निवासी गोल्डननगर) अपनी कारों (एमएच 01 बीजी 8715 और एमएच 46 पी 9638) में राज्य में प्रतिबंधित तंबाकूजन्य विमल गुटखा और पान मसाला अवैध रूप से बेचने के उद्देश्य से लेकर आ रहे थे.
पुलिस दल ने मौके पर दोनों को हिरासत में लेकर 2,98,284 मूल्य का गुटखा तथा दोनों वाहन, मिलाकर कुल 8,98,000 का मुद्देमाल जब्त किया. इस संबंध में विशेष पुलिस दल के कर्मचारी सचिन बेदाडे की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा आगे की जांच पुलिस उपनिरीक्षक दामोदर काले के नेतृत्व में जारी है.
यह भी पढ़ें- सोहेल ने विशाल बनकर किया लव जिहाद…जबरन धर्मांतरण कराकर पत्नी को देह व्यापार में धकेला






