
मालेगांव के डोंगराले गांव में 3 साल की बच्ची की रेप के बाद निर्मम हत्या (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Nashik Child Abuse Case: नासिक जिले के मालेगांव तहसील के डोंगराले गांव में एक 3 साल की बच्ची के साथ बलात्कार करने के बाद उसकी निर्मम हत्या कर दी गई है। इस हृदय विदारक घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया है। मिली जानकारी के अनुसार गांव के ही 24 वर्षीय विजय संजय खैरनार ने पहले बच्ची के साथ बलात्कार किया और फिर पत्थर से उसका सिर कुचलकर अमानवीय तरीके से उसकी हत्या कर दी।
इस मामले पर भाजपा महिला प्रदेश अध्यक्ष चित्रा वाघ ने अपनी गुस्से भरी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। चित्रा वाघ ने कहा कि मालेगांव के डोंगराले गांव में 3 साल की बच्ची के साथ अमानवीय कृत्य हुआ है। ऐसी घटना सुनकर दिल दहल जाता है। सुबह तक खेलने वाली, दौड़ने वाली बच्ची जब नहीं मिली, तो घरवालों ने उसे खोजना शुरू किया। पूरे गांव में तलाशने पर वह गंभीर अवस्था में मिली। बाद में उसकी मौत की खबर आई और सब कुछ तहस-नहस हो गया।
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि गांव के 24 वर्षीय युवक का एक महीने पहले बच्ची के पिता के साथ झगड़ा हुआ था। उसने उस मासूम बच्चे पर आसुरी तरीके से अपना गुस्सा निकाला। उसके साथ अत्याचार कर उसकी जान ले ली। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आधे घंटे में विजय खैरनार को गिरफ्तार कर लिया है। ऐसी राक्षसी मनोवृत्ति को महाराष्ट्र में कोई जगह नहीं है। हम पीड़ित परिवार के साथ मज़बूती से खड़े हैं। इस मामले में बच्ची को न्याय दिलाने के लिए, देवाभाऊ के नेतृत्व में सरकार हरसंभव मदद करेगी।
पीड़ित परिवार को बेहतर से बेहतर वकील उपलब्ध कराकर मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाएगा। उस राक्षस को कठोरतम सज़ा यानी फांसी होनी चाहिए। जब तक उसे सज़ा नहीं मिलती, हम चैन से नहीं बैठेंगे। समाज में विकृत रूप से घूम रहे भेड़ियों को कुचलने का अब समय आ गया है। इधर 3 साल की बच्ची पर अत्याचार और उसकी निर्मम हत्या की सूचना मिलते ही मालेगांव तहसील पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और संदिग्ध आरोपी विजय खैरनार को हिरासत में ले लिया।
ये भी पढ़े: ‘भाऊ, दादा’ लिखी नंबर प्लेट्स पर पुलिस की कारवाई, RTO विभाग पर उठे सवाल
बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए मालेगांव सामान्य अस्पताल भेज दिया गया। इस भयानक घटना से क्षेत्र में भारी रोष का माहौल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और ग्रामवासी आरोपी को कठोर से कठोर सज़ा दिए जाने की मांग कर रहे हैं।






