
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Igatpuri News: इगतपुरी नगर परिषद चुनाव में 7 उम्मीदवारों द्वारा नाम वापस लेने के बाद अब उम्मीदवारों के प्रचार ने गति पकड़ ली है. इगतपुरी नगर परिषद पर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे समूह) की लगभग 30 वर्षों तक सत्ता रहने के बावजूद, शहर में विकास कार्य न होने के कारण नागरिकों में तीव्र नाराजगी व्यक्त की जा रही है. इस चुनाव में शिवसेना (शिंदे गुट) और राष्ट्रवादी कांग्रेस (अजित पवार गुट) ने गठबंधन किया है.
वार्ड क्रमांक 3 से इस गठबंधन के उम्मीदवार वैशाली सतीश करपे और रोहिदास डावखर ने अपना प्रचार शुरू कर दिया है. इस वार्ड में पीने के पानी की सबसे बड़ी समस्या है, जहां बरसात के मौसम में भी हफ्ते में केवल तीन दिन ही नल में पानी आता है.
यदि इसी बीच बिजली आपूर्ति बंद हो जाए, तो कई नागरिकों के नलों में पानी नहीं पहुंच पाता है. इसी मुद्दे को केंद्र में रखते हुए, शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवार वैशाली करपे और रोहिदास डावखर के साथ पूर्व उप-नगर अध्यक्ष सतीश करपे ने प्रचार शुरू किया है. उन्होंने यह आश्वासन दिया कि उनके कार्यकाल में इस वार्ड में चौबीसों घंटे पानी की आपूर्ति कैसे शुरू की जा सकती है, इसके लिए वे प्रयास करेंगे.
यह भी पढ़ें- Nashik News: अल्पसंख्यकों की बढ़ी सक्रियता, BJP में इच्छुक उम्मीदवारों की भीड़






