महिलाओं के लिए मुफ्त स्वास्थ्य शिविर का आयोजन (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Nashik News: स्कूली शिक्षा मंत्री दादाजी भुसे ने कहा कि सरकार महिलाओं को सीधे चिकित्सा सुविधाओं और स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ देने के लिए विभिन्न योजनाएं और कार्यक्रम चला रही है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को स्वस्थ और निरोगी रखने के लिए विशेष विशेषज्ञों की देखरेख में विभिन्न स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से आधुनिक और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएंगी। यह बात उन्होंने महिला एवं बाल अस्पताल में मंत्री भुसे की अध्यक्षता में आयोजित ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान के तहत महिलाओं के लिए आयोजित एक मुफ्त स्वास्थ्य शिविर में कही।
इस अवसर पर स्वास्थ्य उपनिदेशक डॉ. कपिल आहेर, जिला सर्जन डॉ. चारुदत्त शिंदे, प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ. दीपक पवार, डॉ. फातेमा मोहम्मद इस्माईल अन्सारी, डॉ. शरद शिरोले, डॉ. शितल शेंडे, डॉ. सुवर्णा पवार, डॉ. स्वराज देशमुख, चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनुजा शेवाळे, डॉ. वीणा लोढा, डॉ. देवीप्रसाद शिवदे, डॉ. योगिता सोनवणे, डॉ. नईम शेख सिराज, तालुका स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आकाश भद्रे, डॉ. तुषार अग्रवाल, डॉ। मयूर शाह, विभिन्न निजी और सरकारी अस्पतालों के चिकित्सा अधिकारी, डॉक्टर, आशा कार्यकर्ता और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
मंत्री भुसे ने कहा कि महिलाओं को समय पर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलें और पैसों की कमी के कारण कोई भी इलाज से वंचित न रहे, इसके लिए ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान के तहत मुफ्त स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि इस शिविर में महिलाओं को स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ पोषण संबंधी जानकारी और विशेषज्ञों का मार्गदर्शन भी मिलेगा। उन्होंने यह भी बताया कि महिला एवं बाल अस्पताल में साल भर महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की जाती है, जिससे गरीबों का खर्च भी बच रहा है।
ये भी पढ़े: पत्रकारों पर जानलेवा हमले से त्र्यंबकेश्वर में हड़कंप! मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान
स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से महिलाओं को मुफ्त में मधुमेह, रक्तचाप, कैंसर की जांच, आंखों की जांच, तपेदिक (टीबी), सिकल सेल रोग, गर्भवती माताओं की जांच, और विभिन्न शारीरिक समस्याओं और बीमारियों की जांच और उपचार मिलेगा। इस शिविर में जांच के दौरान पाए जाने वाले मरीजों के लिए विशेष विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा उचित उपचार की व्यवस्था भी की जाएगी। मंत्री भुसे ने महिलाओं से इस शिविर का लाभ उठाने की अपील करते हुए कहा कि इस अभियान के तहत उन्हें स्वास्थ्य जांच, उपचार और आवश्यक पोषण संबंधी जानकारी मिलेगी, साथ ही माता और बाल सुरक्षा कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड, सिकल सेल कार्ड और प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना जैसी योजनाओं का भी लाभ मिलेगा।