
गोदावरी किनारे के घाटों पर कुंभ की तैयारी तेज, मेला प्राधिकरण के आयुक्तों ने किया निरीक्षण
Nashik News: नाशिक-त्र्यंबकेश्वर कुंभमेळा विकास प्राधिकरण के आयुक्त तथा सदस्य सचिव शेखर सिंह ने महानगरपालिका आयुक्त मनीषा खत्री के साथ शुक्रवार सुबह गोदावरी नदी के तट पर स्थित घाटों का निरीक्षण कर विभिन्न निर्देश दिए।
आयुक्त सिंह ने रामकुंड परिसर, गांधी तालाब, पांडे मिठाई पुल, बालाजी कोठ, गणेशवाड़ी पुल, रामसेतु पुल और गाडगे महाराज पुल से लेकर अमरधाम तक के घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान महानगरपालिका आयुक्त मनीषा खत्री, जलसंपदा विभाग की कार्यकारी अभियंता सोनल शहाणे, सार्वजनिक बांधकाम विभाग के कार्यकारी अभियंता नवनाथ सोनवणे, महानगरपालिका के शहर अभियंता संजय अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
आयुक्त सिंह ने कहा कि आगामी कुंभमेले के लिए साधु–महंतों के साथ देश–विदेश से बड़ी संख्या में भक्त आने वाले हैं। उनके अमृत स्नान के लिए घाटों को सुरक्षित बनाया जाए। इसके लिए घाटों की मरम्मत कर आवश्यक स्थानों पर सुरक्षा रेलिंग लगाई जाए। घाटों को जोड़ने वाली सड़कों की भी मरम्मत कर बुनियादी सुविधाओं को मजबूत किया जाए।
भक्तों के स्नान, यातायात, आपदा प्रबंधन, घाटों की क्षमता, पानी की गहराई, विद्युतीकरण और आपातकालीन मार्गों का निरीक्षण किया जाए। इन सभी सुविधाओं को अद्ययावत किया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि भक्तों को कोई असुविधा न हो। आवश्यक सभी कार्य समय पर पूरे हों, इसकी योजना बनाई जाए, ऐसे निर्देश भी आयुक्त सिंह ने दिए।
यह भी पढ़ें- मुंबई में डिलीवरी बॉय की हत्या कर हुए फरार, पुलिस ने उत्तर प्रदेश से आरोपियों को दबोचा
आयुक्त श्रीमती खत्री ने कुंभमेले की पृष्ठभूमि पर नगर निगम द्वारा शुरू की गई विभिन्न बुनियादी सुविधाओं की जानकारी दी, जबकि जलसंपदा विभाग की कार्यकारी अभियंता श्रीमती शहाणे ने घाटों के निर्माण और मरम्मत की योजना की जानकारी प्रस्तुत की।






