नासिक में CPRI टेस्टिंग लैब (pic credit; social media)
CPRI testing lab in Nashik: करीब छह साल की मेहनत और योजना के बाद नासिक के शिवालिक शहर शिलापुर में केंद्रीय विद्युत अनुसंधान संस्थान (CPRI) की नई टेस्टिंग लैब का उद्घाटन कर दिया गया। इस आधुनिक प्रयोगशाला के निर्माण में 200 करोड़ से अधिक की लागत लगी है। उद्घाटन समारोह में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मौजूद रहे।
यह नई CPRI लैब न केवल नासिक बल्कि पूरे महाराष्ट्र के उद्योग क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण कदम साबित होगी। अब इलेक्ट्रिकल उत्पादों के परीक्षण और प्रमाणन की सुविधा स्थानीय स्तर पर उपलब्ध होगी। इससे कंपनियों को उत्पादों को प्रमाणित कराने के लिए दूर-दराज के शहरों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और समय व लागत दोनों की बचत होगी।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उद्घाटन के दौरान कहा कि यह प्रयोगशाला नाशिक के उद्योग क्षेत्र को और सशक्त बनाएगी और इलेक्ट्रिकल उद्योग को नए अवसर प्रदान करेगी। वहीं केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि यह पहल देश में विद्युत उत्पादों की गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों को बढ़ाने में सहायक होगी।
इसे भी पढ़ें- नासिक महानगरपालिका का सफाई ठेका फिर विवादों में, तीसरा ठेका भी पहुंचा कोर्ट
इस लैब में अत्याधुनिक तकनीक और उपकरण लगाए गए हैं, जो विभिन्न प्रकार के विद्युत उपकरणों और उत्पादों के परीक्षण की सुविधा देंगे। इसमें घरेलू और औद्योगिक दोनों तरह के उपकरणों की गुणवत्ता, सुरक्षा और विश्वसनीयता की जांच की जाएगी।
लैब का संचालन और टेस्टिंग प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी और वैज्ञानिक मानकों के अनुसार होगी। इससे न केवल उद्योगों को लाभ मिलेगा, बल्कि उपभोक्ताओं को भी उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद उपलब्ध होंगे।
इस लैब के उद्घाटन से नासिक की आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा। नई नौकरी के अवसर पैदा होंगे और क्षेत्र में निवेश बढ़ेगा। उद्योगों को अब अपने उत्पादों का परीक्षण नाशिक में ही करवाने की सुविधा मिलेगी, जिससे उत्पादन प्रक्रिया तेज और लागत प्रभावी होगी।