नाशिक न्यूज (सौ. डिजाइन फोटो )
Nashik News In Hindi: अंबड के फडोल मल्ला क्षेत्र में एक निजी बिल्डर द्वारा कॉलोनी की सड़क पर दीवार बनाकर रास्ता बंद करने का आरोप लगाया गया है। इससे आक्रोशित नागरिकों ने नए नाशिक विभागीय कार्यालय में धरना आंदोलन शुरू कर दिया, नागरिकों की शिकायत के बाद जब विभागीय अधिकारी और बांधकाम विभाग के अधिकारी स्थल पर निरीक्षण के लिए पहुंचे, तो स्थानीय लोगों ने उन्हें घेर लिया।
नागरिकों का कहना है कि सर्वे नंबर 281 और 283 में आने वाली कॉलोनी की सड़क पर बिल्डर ने यह दावा करते हुए दीवार बनाई है कि यह जमीन उसकी है। नासिक विकास मंच के अध्यक्ष एड मनोज आहेर और भाजपा के शरद फडोल के नेतृत्व में नागरिकों ने विभागीय अधिकारियों के कार्यालय में जाकर निवेदन दिया। इसके बाद विभागीय अधिकारी ज्योती वैरागी, बांधकाम विभाग के ठाकुर, और अतिक्रमण विभाग के निखिल तेजाळे ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।
ये भी पढ़ें :- Laadki Behan Yojana: दो महीने में E-KYC पूरी करें, वरना रुक जाएगी 1,500 रुपये की मासिक सहायता
अधिकारियों ने दीवार तोड़ने के लिए जेसीबी मंगाया, लेकिन तभी संबंधित बिल्डर कासार वहा पहुंचा, उसने बताया कि वह लेआउट 1990 से पहले का है और यह जमीन उसकी ही है, इसलिए अतिक्रमण का सवाल ही नहीं उठता, इसके बाद स्थानीय नागरिकों और बिल्डर के बीच तीखी बहस हुई – हालांकि, अधिकारी बिना कार्रवाई किए वहां से निकल गए। इससे नाराज नागरिकों और महिलाओं ने फिर विभागीय कार्यालय का रुख कर अधिकारियों के कक्ष के बाहर धरना आंदोलन शुरू कर दिया, इस आंदोलन को शिवसेना (उबादा) जिला प्रमुख डी जी सूर्यवंशी और पूर्व नगरसेविका प्रतिमा पवार ने भी समर्थन दिया, नागरिकों और महिलाओं ने बेतावनी दी है कि जब तक अतिक्रमित दीवार नहीं तोड़ी जाती, तब तक उनका आदोलन जारी रहेगा।